---Advertisement---

 
अन्य खेल

China Open 2025: PV Sindhu ने दर्ज की साल की सबसे बड़ी जीत, वर्ल्ड नंबर 6 शटलर को रौंदा

China Open 2025: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चीन ओपन 2025 में जीत के साथ धमाकेदार शुरूआत की है. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 6 शटलर तोमोका मियाजाकी को हराकर साल की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर..

PV Sindhu

China Open 2025: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन की धुरी पीवी सिंधु इस समय एक नए मिशन पर हैं. चीन ओपन सुपर 100 (China Open Super 100) में अपनी प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास को और मजबूत कर रही हैं. पिछले कुछ महीनों में मुश्किल दौर से गुजर रही सिंधु ने बुधवार (23 जुलाई) को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले राउंड में जापान की छठे नंबर की खिलाड़ी तोमोका मियाजाकी को हराकर अपनी वापसी का बेहतरीन संकेत दिया. तीन गेम तक चले कांटे के मुकाबले में 21-15, 8-21, 21-17 से मिली इस जीत ने न केवल सिंधु के फैंस का उत्साह बढ़ाया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ा दिया.

मैच की शुरुआत में सिंधु ने अपनी तेजतर्रार और आक्रामक शैली दिखाई. पहले गेम में लगातार आठ अंक लेकर बड़ी बढ़त बनाई. हालांकि, दूसरे गेम में मियाजाकी ने जोरदार वापसी की, लेकिन निर्णायक तीसरे गेम में सिंधु ने ठोस मानसिकता के साथ मजबूती दिखाई और अंत तक दबाव बनाए रखा.

---Advertisement---

रोमांचक होगा अगला मुकाबला

सिंधु का अगला मुकाबला रोमांचक होने वाला है, जहां वह घरेलू खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर के बीच के मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी. इस जीत ने साफ कर दिया है कि सिंधु अभी भी बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाने की काबिलियत रखती हैं. हालांकि, इस साल उनकी यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है.

---Advertisement---

सिंधु के लिए कैसा रहा ये साल?

जनवरी में इंडिया ओपन में क्वार्टरफाइनल की शानदार छलांग के बाद जापान ओपन में शुरुआती दौर से बाहर होना निराशाजनक रहा. लेकिन इस जीत ने दिखा दिया कि पीवी सिंधु ने हार नहीं मानी है. मैच के बाद सिंधु ने कहा, ‘इस जीत की हमें काफी समय से तलाश थी. कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो, पहला राउंड पार करना मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण होता है. मुझे खुशी है कि मैं इसमें सफल रही.’

क्या पुराने रंग में लौटेंगी सिंधु?

चीन ओपन के इस सफर में सिंधु के इरादे और अनुभव उनके लिए सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है, जो उन्हें अगले दौर में चुनौतीपूर्ण मुकाबलों के लिए तैयार रखेगा. अब सवाल यह है कि क्या वह इस टूर्नामेंट में अपनी पुरानी चमक वापस ला पाएंगी? फिलहाल इस जीत के बाद फैंस अगले दौर में उनकी जीत की दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Tennis News: वीनस कोर्ट पर वापसी को तैयार, चाहती हैं बहन सेरेना भी मैदान में लौटें

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.