China Open 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी का सफर खत्म, सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी ने दी मात
China Open 2025: चाइना ओपन में टीम इंडिया के बैडमिंटन फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है. सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल राउंड में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मलेशिया की जोड़ी ने सीधे सेटों में हराकर इस जोड़ी का सपना चकनाचूर कर दिया.

China Open 2025: बैडमिंटन में भारत की नंबर 1 और विश्व की नंबर 3 की जोड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी का सफर चाइना ओपन 2025 में खत्म हो गया है. सेमीफाइनल मुकाबले में जोड़ी को मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सात्विक-चिराग की जोड़ी इस मैच में पूरी तरह से पिछड़ती हुई नजर आई और सीधे सेटों में हार के साथ मैच गंवा दिया. इससे पहले पीवी सिंधु को हराने वाली उन्नति हुड्डा को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय बैडमिंटन फैंस को सात्विक और चिराग की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ इनका रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.
THIS LOSS GONNA HURT A LOT! 💔
India's Duo of Satwik & Chirag lost to Chia & Soh 🇲🇾 12-21, 17-21 in SF of China Open 2025!
AN INCREDIBLE CAMPAIGN END FOR SATCHI pic.twitter.com/6igfmMWHHX---Advertisement---— The Khel India (@TheKhelIndia) July 26, 2025
सीधे सेटों में गंवाया मुकाबला
सात्विक और चिराग इस मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस बात को उन्होंने खुद भी माना. मैच की शुरुआत से ही मलेशियाई जोड़ी मैच में आगे नजर आई और पहला सेट बिना किसी परेशानी के 13-21 से अपने नाम किया. इसके बाद भारतीय जोड़ी के पास दूसरे सेट में वापसी करने का मौका था लेकिन लगातार गलतियों के चलते वो इसमें भी पिछड़ गए. दूसरे सेट में 17-21 से जीत हासिल करते हुए मलेशियाई जोड़ी ने मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारत का सफर भी खत्म हो गया है.
खिताब जीतने में नाकाम सात्विक-चिराग की जोड़ी
ऐसा पहली बार नहीं था कि ये भारतीय जोड़ी किसी बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हो. इससे पहले भी ये दोनों कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस साल क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए आ रहे हैं लेकिन खिताब नहीं जीत पा रहे. चाइना ओपन से पहले इंडियन ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन में भी सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे.