20 साल बाद भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, इस शहर में होगा Commonwealth Games 2030 का आयोजन
Commonwealth Games 2030: भारत को एक बार फिर से कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है. भारत ने आखिरी बार साल 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट किया था. अब साल 2030 में गुजरात का अहमदाबाद शहर कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा.
Commonwealth Games 2030 in India: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 20 साल बाद भारत को एक बार फिर से कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है. भारत ने आखिरी बार साल 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट किया था. अब साल 2030 में गुजरात का अहमदाबाद शहर कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स के एग्जिक्यूटिव बोर्ड ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है अहमदाबाद (भारत) को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मेजबान शहर के तौर पर चुना है.
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने जारी किया बयान
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें कहा है कि कॉमनवेल्थ के कार्यकारी बोर्ड ने आज पुष्टि की है कि वह 2030 शताब्दी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में अहमदाबाद, भारत की सिफारिश करेगा. गुजरात का अहमदाबाद शहर अब राष्ट्रमंडल खेल महासभा में फुल मेंबर कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स मेंबरशिप के लिए पेश किया जाएगा और अंतिम निर्णय 26 नवंबर को लिया जाएगा.
बता दें कि, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए नाइजीरिया से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन राष्ट्रमंडल खेल ने भविष्य के खेलों के लिए इस अफ्रीकी देश की मेजबानी की महत्वाकांक्षाओं को ‘समर्थन और गति प्रदान करने के लिए एक रणनीति विकसित करने’ का निर्णय लिया है. जिसमें 2034 खेलों की मेजबानी पर विचार भी शामिल है.
अमित शाह ने की PM मोदी के प्रयासों की सराहना
अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने लिखा, “भारत के लिए अपार हर्ष और गौरव का दिन है. हर भारतवासी को शुभकामनाएं कि कॉमनवेल्थ एसोसिएशन ने भारत को अहमदाबाद राष्ट्रमंडल खेल 2030 होस्ट करने के लिए अप्रूवल दे दिया है. यह पीएम नरेंद्र मोदी के कड़े प्रयासों का फल है. भारत को विश्व खेल मानचित्र पर स्थापित करने के लिए मोदी जी के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद.”
2030 में होगी कॉमनवेल्थ गेम्स की 100वीं एनिवर्सरी
गौरतलब है कि साल 1930 में कनाडा के हैमिल्टन शहर में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई थी, तब इसे ब्रिटिश एम्पायर गेम्स कहा जाता था. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की है. अब 2030 में गुजरात के अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स की 100वीं एनिवर्सरी मनाई जाएगी. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. भारत एथलीटों ने राष्ट्रमंडल खेलों में 564 पदक जीते हैं. बर्मिंघम में खेले गए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर रहा था.