---Advertisement---

 
अन्य खेल

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने दिखाया दम, मीरा बाई चानू समेत इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

Commonwealth Weightlifting Championships 2025: अहमदाबाद के नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का दम देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट में अब तक कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आइए जानते हैं.

Commonwealth Weightlifting Championships 2025
Commonwealth Weightlifting Championships 2025

Commonwealth Weightlifting Championships 2025: अहमदाबाद के नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दम भी देखने को मिल रहा है. युवा भारतीय वेटलिफ्टर से लेकर सीनियर तक, सभी इस टूर्नामेंट में दम दिखा रहे है. ये टूर्नामेंट इस लिए भी अहम है क्योंकि यहां के प्रदर्शन से सीधे तौर पर ग्लास्गो में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में जगह पक्की हो सकती है. भारत की तरफ से टूर्नामेंट में मीराबाई चानू ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए मेडल अपने नाम किया तो वहीं भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन मेडल जीते हैं. 

इन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

भारत की वेटलिफ्टर बिंदिया रानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने मंगलवार को अपनी-अपनी कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 7 साल की कोयल बार ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 53 किलो वेट कैटेगरी में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने कुल उन्होंने कुल 192 किग्रा (स्नैच 85 किग्रा + क्लीन एंड जर्क 107 किग्रा) का वजन उठाकर नया वर्ल्ड यूथ रिकॉर्ड बना दिया है. 

प्रीतिस्मिता भोई ने भी किया था कमाल

टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत की मेडल टेली का खाता ओडिशा की प्रीतिस्मिता भोई ने खोला.16 साल की प्रीतिस्मिता ने 44 किलो कैटेगरी में कमाल का दम दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी के साथ भारत की स्टार वेटलिप्टर मीराबाई चानू ने भी 48 किलो कैटेगरी में गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने कुल 193 किग्रा (84 किग्रा + 109 क्रिग्रा) वजन उठाया और गेल्ड जीतने के साथ-साथ ग्लासगो में होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई भी कर लिया.

---Advertisement---

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम इंडिया

पुरुष: चनंबम ऋषिकांत सिंह (60 किग्रा), मुथुपंडी राजा (65 किग्रा), नारायण अजित (71 किग्रा), वल्लूरी अजय बाबू (79 किग्रा), अचिंता शूली (79 किग्रा, रिजर्व), अजय सिंह (88 किग्रा), दिलबाग सिंह (94 किग्रा), हरचरण सिंह (110 किग्रा), लवप्रीत सिंह (110 किग्रा+)

महिला: मीराबाई चानू (48 किग्रा), स्नेहा सोरेन (53 किग्रा), ज्ञानेश्वरी यादव (53 किग्रा, रिजर्व), बिंद्यारानी देवी (58 किग्रा), रीमा भोई (58 किग्रा, रिजर्व), सेराम निरुपमा देवी (63 किग्रा), हरजिंदर कौर (69 किग्रा), सनापति पल्लवी (69 किग्रा, रिजर्व), हरमनप्रीत कौर (77 किग्रा), वंशिता वर्मा (86 किग्रा), महक शर्मा (86 किग्रा+)

टूर्नामेंट में भारत का बुधवार का शेड्यूल

महिलाओं का 63 किग्रा ग्रुप बी – सुबह 9:00 बजे से

पुरुषों का 79 किग्रा ग्रुप बी – सुबह 11:00 बजे से

महिलाओं का 63 किग्रा ग्रुप ए – दोपहर 1:00 बजे से

पुरुषों का 71 किग्रा ग्रुप ए – दोपहर 3:30 बजे से

महिलाओं का 69 किग्रा ग्रुप बी – शाम 6:00 बजे से

ये भी पढ़िए- मीराबाई चानू का धमाकेदार कमबैक, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.