---Advertisement---

 
अन्य खेल

Cristiano Ronaldo: 4 अनोखे ‘शतक’, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo: फुटबॉल की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कमाल किया है, जो पहले कभी नहीं हुआ था. आइए जानते हैं डिटेल में.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस दिग्गज की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. ये वही खिलाड़ी है, जिसने फुटबॉल की दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़े और नंबर 1 खिलाड़ी बने. उनके नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल का रिकॉर्ड है. अब उन्होंने अपने करियर में एक और खास उपलब्धि हासिल की है. रोनाल्डो अब फुटबॉल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चार अलग-अलग क्लबों और अपने देश के लिए 100 या उससे ज्यादा गोल दागे हैं.

39 साल की उम्र में भी रोनाल्डो की उनकी फिटनेस, जुनून और गोल दागने की भूख कम नहीं हुई है. यही वजह है कि उन्होंने यह खास मुकाम हासिल किया है. यहां तक पहुंचना दुनिया के बड़े-बड़े सितारों के लिए एक सपना है.  

---Advertisement---

रोनाल्डो का करियर एक साधारण शुरुआत से एक अद्भुत सफर की कहानी है. उन्होंने स्पोर्टिंग लिस्बन से शुरुआत की थी और जल्द ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया. इसके बाद वो मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, जुवेंटस और अब सऊदी अरब के अल नस्र के लिए खेल रहे हैं. खास बात ये है कि रोनाल्डो ने हर क्लब में खुद को साबित किया और अलग-अलग टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन से इतिहास रचते गए.

रोनाल्डो ने इन चार क्लबों के लिए लगाई गोल की सेंचुरी

  • रियल मैड्रिड- 450 गोल
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड- 145 गोल
  • जुवेंटस- 101 गोल
  • अल नस्र- 100 गोल

पुर्तगाल के लिए भी बेमिसाल

क्लब फुटबॉल के अलावा रोनाल्डो ने अपने देश के लिए भी गजब का प्रदर्शन किया है. उनके नाम  दिखाई है. पुर्तगाल के लिए उनके नाम 138 गोल हैं, जो इंटरनेशनल फुटबॉल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं.

रोनाल्डो छाए, लेकिन टीम खिताब जीतने से चूक गई

रोनाल्डो ने सऊदी सुपर कप के फाइनल में अल नस्र के लिए 100 वां गोल दागा, लेकिन उनकी टीम को हार मिली. रोनाल्डो की टीम को अल अहली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 3-5 से हार का सामना करना पड़ा है. ये मैच तय समय तक 2-2 से बराबरी पर रहा. फिर पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें अल अहली ने बाजी मारी और सऊदी सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: Online Gaming Bill 2025: क्या है ऑनलाइन गेमिंग बिल? जिसके आने से फैंटेसी गेमिंग पर लग जाएगा ताला, ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

अब महिला बॉक्सिंग में अनिवार्य होगा जेंडर टेस्ट, वर्ल्ड बॉक्सिंग का बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.