---Advertisement---

 
अन्य खेल

Diamond League 2025 Final: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे, ऐसा रहा पूरा प्रदर्शन

Diamond League 2025 Final: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल में 85.01 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. पढ़ें पूरी खबर..

Neeraj Chopra Diamond League 2nd

Neeraj Chopra Diamond League 2025 Final Result: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में दूसरी बार चैंपियन बनने से चुक गए. ये तीसरा मौका था, जब नीरज को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में नीरज का सबसे बेहतरीन थ्रो 85.01 मीटर रहा, जो उन्होंने छठे और आखिरी प्रयास में फेंका.

जर्मनी के वेबर बने चैंपियन

जर्मनी के जूलियन वेबर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 91.51 मीटर का थ्रो फेंका और डायमंड लीग ट्रॉफी जीत ली. उन्होंने दूसरे प्रयास में ही ये थ्रो करके अपनी जीत लगभग पक्की कर दी थी.

डायमंड लीग में नीरज का प्रदर्शन

पहला प्रयास: 84.35 मीटर
दूसरा प्रयास: 82.00 मीटर
तीसरा, चौथा और पांचवां प्रयास: फाउल
छठा प्रयास: 85.01 मीटर (बेस्ट)

लगातार फाउल होने से टूटता गया लय

नीरज के तीन थ्रो फाउल रहे, जिससे उनका लय टूटता गया. आखिरी थ्रो में उन्होंने जोर लगाकर केशोर्न वाल्कॉट को पीछे छोड़ा और दूसरी पोजिशन पक्की की.

डायमंड लीग के फाइनल में कैसे बनाई जगह?

नीरज ने साल 2022 में डायमंड लीग में खिताब जीता था. इसके बाद वो दो डायमंड लीग, दोहा और पेरिस में हिस्सा लिया. दोहा में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.23 मीटर फेंका, लेकिन वहां वह दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद पेरिस में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जीत दर्ज की. इन दो शानदार परफॉर्मेंस के दम पर नीरज ने कुल 15 प्वाइंट्स जुटाकर फाइनल में जगह बना ली थी. फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने सिलेसिया और ब्रुसेल्स लेग से खुद को बाहर रखा ताकि वह तरोताजा रह सकें. लेकिन, तीसरी बार भी नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया.

डायमंड लीग फाइनल में उतरने वाले 7 खिलाड़ी

  1. जूलियन वेबर (जर्मनी): 91.51 मीटर
  2. नीरज चोपड़ा (भारत): 85.01 मीटर
  3. एंड्रियन मर्डारे (मोल्दोवा): 81.81 मीटर
  4. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा): 82.06 मीटर
  5. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो): 84.95 मीटर
  6. साइमन वीलैंड (स्विट्जरलैंड): 81.29 मीटर
  7. जूलियस येगो (केन्या): 82.01 मीटर

फाइनल जीतने पर क्या मिलेगा?

डायमंड लीग फाइनल का विजेता न सिर्फ डायमंड ट्रॉफी का हकदार होता है, बल्कि उसे 30,000 से 50,000 डॉलर तक की इनामी राशि भी दी जाती है. इसके अलावा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड भी मिलता है, जिससे खिलाड़ी सीधे क्वालिफाई कर सकता है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 अगला टारगेट

डायमंड लीग फाइनल के बाद नीरज की नजर अब अगले महीने जापान के टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (13-21 सितंबर) पर है, जहां वह अपने खिताब का बचाव करेंगे. अब तक इस सीजन में नीरज ने 6 बड़े टूर्नामेंट खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत और 2 में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके फॉर्म को देखते हुए फैंस को एक और गोल्ड की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा का इम्तिहान आज, क्या फाइनल में दोहरा पाएंगे 3 साल पुराना इतिहास? यहां देखें लाइव मैच

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.