George Foreman: महान मुक्केबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
George Foreman: मशहूर मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी.
George Foreman Passes Away: मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन का शुक्रवार की रात निधन हो गया. 76 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके परिवार वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी पुष्टि की. हालांकि, उनका निधन कहां और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जॉर्ज दो बार के हैवीवेट चैंपियन थे. इतना ही नहीं, उन्होंने महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के खिलाफ ऐतिहासिक ‘रंबल इन द जंगल’ मुकाबला लड़ा था.
View this post on Instagram---Advertisement---
20 साल की उम्र में बन गए थे हेवीवेट चैंपियन
टेक्सास के रहने वाले फोरमैन ने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत ओलंपिक में मेडल जीतकर की थी. साल 1973 में उन्होंने फ्रैजियर को पटखनी देकर पहली बार विश्व हैवीवेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. वह 20 साल की उम्र में ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे, लेकिन इसके एक साल बाद ही वह बॉक्सिंग इतिहास के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक में मोहम्मद अली के हाथों अपनी चैंपियनशिप खो बैठे थे.
ये भी पढ़ें:- Kabaddi World Cup 2025: भारत का शानदार आगाज, पहेले ही मैच में इटली को दी पटखनी
बनाया था ये खास रिकॉर्ड
फोरमैन ने इसके बाद ब्रेक लिया और करीब 10 साल तक बॉक्सिंग से दूर रहे. इसके बाद, साल 1994 में उन्होंने बॉक्सिंग में फिर से वापसी की और 45 साल की उम्र में माइकल मूरर को पटखनी देकर एक बार फिर से हैवीवेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. यह जीत मुक्केबाजी इतिहास के सबसे चौंकाने वाले नॉकआउट्स में से एक मानी जाती है, क्योंकि उस समय मूरर उनसे करीब 19 साल छोटे थे. उस मुकाबले में जीतकर वह हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए थे.
ये भी पढ़ें:- ओलंपिक पदक विजेता बनी IOC की अध्यक्ष, इस पद तक पहुंचने वाली बनीं पहली महिला और अफ्रीकी