FIH Hockey Pro League 2024-25: भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने गुरुवार (15 फरवरी) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अपने FIH हॉकी प्रो लीग 2024-25 अभियान की अलग-अलग शुरुआत की. जहां भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज की, तो वहीं पुरुष टीम को स्पेन के खिलाफ 3-1 की हार झेलनी पड़ी.
एक तरफ महिला टीम ने अपनी डिफेंस में कुछ कमजोरियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और अपने पहले तीन अंक हासिल किए, तो दूसरी ओर पुरुष टीम स्पेन की मजबूत डिफेंस को भेदने में नाकाम रही. 2024 पेरिस ओलंपिक में मिली हार का बदला लेते हुए स्पेन ने भारतीय टीम के खिलाफ जीत का स्वाद चखा.
महिला टीम की शानदार जीत
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की. हालांकि, मैच की शुरुआत में टीम थोड़ा संघर्ष करती दिखाई दी, लेकिन धीरे-धीरे खेल में पकड़ बनाते हुए जीत अपने नाम की. मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत को पेनल्टी कॉर्नर (PC) में बढ़त मिली, जहां टीम ने तीन में से दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 25 मिनट के अंदर 2-1 की बढ़त बना ली.
ऐसा लग रहा था कि यह स्कोरलाइन मैच के अंत तक बनी रहेगी, लेकिन इंग्लैंड की फियोना क्रैकल्स ने अंतिम समय में गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया. जब दर्शक शूटआउट की तैयारी कर रहे थे, तभी नवनीत कौर ने शानदार फिनिशिंग करते हुए इंग्लैंड की गोलकीपर मिरियम प्रिचार्ड को छकाते हुए अंतिम मिनट में गोल कर भारत को जीत दिला दी.
𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝟑-𝟐 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐚𝐧𝐝
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) February 15, 2025
Navneet Kaur scores the winner in the 59th minute for India after Fiona Crackles had equalised in the 58th minute for England, as the hosts start their #FIHProLeague campaign with a win in Bhubaneswar.#MadeForHockey #Hockey pic.twitter.com/rlcQoFzXDa
स्पेन ने लिया ओलंपिक हार का बदला
पुरुष टीम के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को स्पेन की मजबूत डिफेंस के सामने संघर्ष करना पड़ा. यह मुकाबला 2024 ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज़ मेडल मैच के उलट रहा, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार मैक्स कैलदास की टीम ने हार का बदला ले लिया. हालांकि, मैच की शुरुआत में भारत को बढ़त लेने का मौका था, जब तीसरे मिनट में जुगराज सिंह ने जोरदार फ्लिक मारा, लेकिन स्पेन के रशर ने इसे शानदार तरीके से बचा लिया. इसके बाद मैच धीरे-धीरे स्पेन के पक्ष में जाता दिखा, जहां उन्होंने भारतीय आक्रमण को रोकने के लिए शानदार रणनीति अपनाई.
A spirited effort from our Men in Blue,
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 15, 2025
but Spain had the edge as we go down 1-3 in a high-intensity clash.
Time to refocus and bounce back stronger tomorrow! 💪🏻#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI @FIH_Hockey pic.twitter.com/E4VUVSx00A
सुखजीत सिंह ने किया था पहला गोल
मैच का पहला गोल 25वें मिनट में हुआ, जब हॉकी इंडिया लीग के बेस्ट प्लेयर रहे सुखजीत सिंह ने दो डिफेंडरों के बीच से शानदार रिवर्स हिट मारकर गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि, दो मिनट बाद ही भारतीय डिफेंस की चूक का फायदा उठाते हुए बोरजा लाकाले ने स्पेन के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया.
दूसरे हाफ में स्पेन की टीम पूरी तरह हावी नजर आई. उन्होंने लगातार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए और 38वें मिनट में बढ़त बना ली. इसके बाद, भारतीय टीम ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन स्पेनिश डिफेंस ने कोई मौका नहीं दिया. अंतिम चार मिनट में ब्रूनो एविला ने एक और गोल कर स्पेन की जीत पक्की कर दी और भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- MI vs DC: मुंबई इंडियंस के साथ हुई नाइंसाफी? थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल