FIH Pro League 2024: एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024 में भारतीय पुरूष और महिला टीमें अपने अभियान की शुरूआत शनिवार (15 फरवरी) से करेंगी. इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम का प्राथमिक लक्ष्य हर मैच में जीत दर्ज करना और लीग में शीर्ष स्थान हासिल कर 2026 हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है.
भारत आज अपने अभियान की शुरुआत भुवनेश्वर में स्पेन के खिलाफ करेगा और अगले दिन फिर से स्पेन से भिड़ेगा. इसके बाद भारतीय टीम 16 और 19 फरवरी को जर्मनी के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
𝙄𝙏'𝙎 𝙈𝘼𝙏𝘾𝙃𝘿𝘼𝙔!🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 15, 2025
Our Men and Women in Blue are ready to take on Spain and England, respectively, in their first match of FIH Pro League India Leg 2024/25! 🇮🇳
Let’s bring the energy and show our support for Team India in the comments! 👇
📍 Venue: Kalinga Hockey… pic.twitter.com/OQaVClaWEP
हरमनप्रीत ने दी रणनीति की जानकारी
प्रो लीग के उद्घाटन से पहले मीडिया से बातचीत में हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “हॉकी इंडिया लीग (HIL) ने हमें बेहतरीन अभ्यास का मौका दिया. हमने महीनों से इस टूर्नामेंट की तैयारी की है और HIL के अनुभव से हमें अपनी रणनीतियों को मजबूत करने और प्रदर्शन में सुधार का अवसर मिला है. हम अपनी फिटनेस बनाए रखने में भी सफल रहे हैं. हम प्रो लीग में हर मैच जीतने के इरादे से उतरेंगे, ताकि 2026 हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर सकें. सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और हमारे अंदर जबरदस्त आत्मविश्वास है.”
स्पेन को हल्के में नहीं लेगी भारतीय टीम
हरमनप्रीत ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम किसी भी विपक्षी को हल्के में नहीं ले रही है. उन्होंने कहा, “स्पेन की टीम बेहद मजबूत है और हम उसे कमजोर आंकने की भूल नहीं करेंगे. हमारा फोकस अपने खेल पर है और हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हरमनप्रीत की प्रतिक्रिया
हरमनप्रीत ने घरेलू हॉकी इंडिया लीग (HIL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी सराहना की. उन्होंने खासतौर पर जुगराज सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, “HIL में हमें कई शानदार युवा खिलाड़ी देखने को मिले. यह उनके लिए एक बेहतरीन अवसर था और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. जुगराज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल किए और उसका प्रदर्शन शानदार रहा. यह भारतीय हॉकी टीम के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है.”
कोच क्रेग फुल्टन की रणनीति
भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने भी एफआईएच प्रो लीग को एक बेहतरीन अवसर बताया. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए सही टीम संयोजन तलाशने और नए प्रयोग करने का सही समय है. हम देखेंगे कि कौन-सी रणनीति हमारे लिए सबसे प्रभावी साबित होती है.”
2026 हॉकी विश्व कप की तैयारी
बता दें कि 2026 पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन 14 से 30 अगस्त के बीच बेल्जियम के वेवरे और नीदरलैंड के अम्स्टेलवीन में किया जाएगा. भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग के जरिए अपनी रणनीतियों को परखने और विश्व कप के लिए मजबूत तैयारी करने में जुटी हुई है.
महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी पहला मैच
भारतीय महिला टीम अपने प्रो लीग अभियान की शुरुआत यहीं से करेगी, जो पुरुष टीम के कार्यक्रम की तरह ही है, जिसमें वे इसी अवधि में आठ मैच खेलेंगे. उनके पहले दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ होंगे, उसके बाद जर्मनी, स्पेन और नीदरलैंड के खिलाफ डबल-हेडर होंगे.
आज के मैच
A thrilling day of hockey action awaits as three intense battles unfold at the Kalinga Hockey Stadium, Bhubaneswar!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 15, 2025
Here’s the schedule for the first day of FIH Pro League 2024/25 ( INDIA LEG )
🕘 Match 1:GER 🆚 ESP (W)
🕒 Match 2: IND 🆚 ENG (W)
🕠 Match 3: IND 🆚 ESP (M)… pic.twitter.com/rbmny3Qy6q
- जर्मनी डब्ल्यू बनाम स्पेन डब्ल्यू
- भारत डब्ल्यू बनाम इंग्लैंड डब्ल्यू
- भारत एम बनाम स्पेन एम
ये भी पढ़ें:- Doha Diamond League: एक बार फिर वापसी के लिए तैयार नीरज चोपड़ा, दोहा में करेंगे अपने नए सीजन की शुरुआत