Indian Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम को सोमवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए FIH प्रो लीग 2024-25 के मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड के खिलाफ 2-4 से हार झेलनी पड़ी. मुकाबले में भारतीय टीम को गोल करने के कई बेहतरीन मौके मिले, जिसमें13 पेनल्टी कॉर्नर शामिल थे, लेकिन टीम इन मौकों को भुना नहीं सकी और जीत से चूक गई.
यह मैच भारत की अनुभवी गोलकीपर और पूर्व कप्तान सविता पूनिया का 300वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था, जिसे टीम एक यादगार मैच बनाने में सफल नहीं हो सकी. वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत को 10वें मिनट में एक अच्छा मौका मिला था, लेकिन इंग्लिश बैकलाइन ने इस मौके को नाकाम कर दिया.
नीदरलैंड ने 4-2 से दी मात
मुकाबले की शुरुआत में ही नीदरलैंड की एम्मा रीजन ने सातवें मिनट में शानदार रिवर्स हिट से गोल दागकर भारत पर दबाव बना दिया. भारतीय टीम ने इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन वे बेकार चले गए. दूसरे क्वार्टर में भारत ने आक्रामक रुख अपनाया और एक बार फिर दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, जिनमें से 18वें मिनट में उदिता ने एक को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया.
हालांकि, 34वें मिनट में फेलिस एल्बर्स ने शानदार रिवर्स हिट से गोल कर नीदरलैंड को फिर से बढ़त दिला दी. 40वें मिनट में फे वैन डेर एल्स्ट ने एक और मैदानी गोल कर नीदरलैंड की बढ़त को 3-1 कर दिया.
A spirited performance from our girls but the Netherlands takes the win this time
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 24, 2025
Tomorrow our girls will be back stronger to claim victory!#FIHProLeague #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @FIH_Hockey pic.twitter.com/8TUuPLnLYX
उदिता ने किए दो गोल
भारत की ओर से उदिता ने 42वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-2 कर दिया, लेकिन 47वें मिनट में एल्बर्स ने अपना दूसरा गोल दागकर नीदरलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी. भारतीय टीम अब मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ ‘रिटर्न लेग’ मुकाबले में जीत की तलाश में उतरेगी.
A gesture of respect for a true legend!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 24, 2025
Watch as our players bow in honor of Savita on her incredible 300-match milestone.#FIHProLeague #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @sports_odisha @FIH_Hockey pic.twitter.com/SrhtQ9u8f3
भारतीय मेंस हॉकी टीम को भी मिली हार
भारतीय मेंस हॉकी टीम को भी सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की जीत में सैम वार्ड के दो गोल (19′, 29′) और जेम्स पेटन (15′) के शुरुआती गोल ने अहम भूमिका निभाई. भारत की ओर से अभिषेक (18′) और सुखजीत सिंह (39′) ने गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल सकी.
Our boys gave it their all but it wasn’t our night.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 24, 2025
Abhishek and Sukhjeet kept the fight alive but we fell short in a hard-fought 3-2 battle against England.#FIHProLeague #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @Sports_Odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey pic.twitter.com/8RdORATKnu
एक समय बराबरी पर थी टीमें
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन डिफेंस मजबूत होने के कारण शुरुआती मिनटों में कोई गोल नहीं हो सका. 10वें मिनट में भारत को बढ़त बनाने का शानदार मौका मिला, जब मनप्रीत सिंह ने उत्तम सिंह को पास दिया, लेकिन इंग्लैंड की डिफेंस लाइन ने इसे नाकाम कर दिया. दूसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने तेजी दिखाई और 15वें मिनट में जेम्स पेटन ने पहला गोल दागा. हालांकि, भारत ने 18वें मिनट में अभिषेक के गोल से बराबरी कर ली, लेकिन तुरंत ही 19वें मिनट में सैम वार्ड ने इंग्लैंड के लिए बढ़त बना दी.
29वें मिनट में वार्ड ने अपना दूसरा गोल किया, जिससे इंग्लैंड की बढ़त 3-1 हो गई. हालांकि, तीसरे क्वार्टर में भारत ने संघर्ष जारी रखा और 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल कर स्कोर 3-2 किया. हालांकि, आखिरी क्वार्टर में भारत बराबरी का गोल नहीं कर सका और इंग्लैंड ने रोमांचक जीत दर्ज की. भारतीय टीम अब मंगलवार को अपने अगले FIH प्रो लीग मुकाबले में एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, जहां उसे जीत के लिए अपनी गलतियों से सीखने और मजबूत रणनीति अपनाने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का हुआ फायदा? पैट कमिंस ने उठाए सवाल