---Advertisement---

 
अन्य खेल

बीते 5 सालों से कैंसर से जंग लड़ रहा ये पूर्व भारतीय हॉकी कोच, कैंपेन चलाकर बेटी ने लगाई मदद की गुहार

Michael Nobbs Cancer: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कोच माइकल नॉब्स बीते 5 सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस जंग में उनकी बेटी कैटलिन भी उनका पूरा साथ दे रही है. कैटलिन ने एक कैंपेन चलाकर पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार भी लगाई है. अब नॉब्स की हालत कैसी है और वो किन परिस्थितियों में हैं आइए जानते हैं.

Michael Nobbs Cancer Treatment
Michael Nobbs Cancer Treatment

Michael Nobbs Cancer: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच माइकल नॉब्स और उनका परिवार इन दिनों बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं. नॉब्स बीते 5 सालों से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जो कि अब उनकी हड्डियों तक में फैल चुका है. उनकी ये बीमारी स्टेज 4 तक पहुंच चुकी है लेकिन उनका जज्बा कमाल का है. उन्होंने इस बीमारी पर जीत हासिल करने के लिए एक एक्सपेरिमेंटल कोर्स शुरू किया है, जो कि उन्हें जीवनदान दे सकता है. उनकी बेटी कैटलिन ने उनके इलाज के लिए एक कैंपेन चलाया है, ताकि पिता के इलाज के लिए आने वाले खर्च को इकट्ठा किया जा सके. उन्होंने GoFundMe के नाम से एक अभियान की शुरुआत की है.

कैटलिन को मिला जबरदस्त समर्थन

कैटलिन का ये तरीका काम कर गया और उन्होंने लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया हॉकी की तरफ से इस फंड में 60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि का योगदान किया गया है. इस फंड से नॉब्स और उनके परिवार को काफी राहत मिलेगी और इलाज का ज्यादातर खर्चा इसमें कवर हो जाएगा. फिलहाल, नॉब्स अपने इलाज के बीच में हैं और वो बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द ठीक हो सके. 

---Advertisement---

कैटलिन का सपोर्ट बना पिता की ताकत

माइकल नॉब्स की बेटी कैटलिन ने पिता के सपोर्ट में कोई कमी नहीं छोड़ी है. कई मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपने पिता के लिए काम किया और आज भी उनके साथ खड़ी हैं. नॉब्स का इलाज सिडनी के अस्पताल में चल रहा है तो वहीं उनका परिवार पर्थ में रहता है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कैटलिन ने बताया कि, “दूर रहते हुए उनका साथ देना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन हम उनको सपोर्ट करने की हर कोशिश करते हैं.”

आगे वो कहती हैं कि, नॉब्स उनके लिए सिर्फ पिता ही नहीं हैं वो उनके कोच भी हैं. उन्होंने मुझे कई बार खेलने को लेकर सलाह दी है. जानकारी के लिए बता दें कि कैटलिन भी हॉकी खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय में भारत में विमेंस हॉकी इंडिया लीग खेल रही हैं. 

ये भी पढ़िए- टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में होगी नए कोच की एंट्री! WPL 2026 के बाद देखने मिलेगा बड़ा बदलाव


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.