भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन
Leander Paes father Died: दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. कोलकाता में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

Leander Paes father Died: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पिता वेस पेस का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. वेस पेस 1972 ओलंपिक पदक विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. इस खबर के सामने आने के बाद से ही खेल जगत में शोक का माहौल है.
Dr Vece Paes, member of bronze-winning Indian hockey team at 1972 Olympics and father of tennis player Leander Paes dies at 80 years of age. pic.twitter.com/SJLmFIKUq4
---Advertisement---— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
कई खेलों में हासिल थी महारथ
वेस पेस एक बहुत ही उम्दा एथलीट थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान फुटबॉल, रग्बी और क्रिकेट जैसे खेलों में हिस्सा लिया. रग्बी के साथ उनका कनेक्शन लंबा चला. खेलने के अलावा वो 1996 से 2002 तक भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन के प्रेसिडेंट के तौर पर 6 साल तक रहे. इसके साथ-साथ उन्होंने मेडिकल में भी डिग्री हासिल की थी.
मेडिकल में डिग्री होने के चलते उन्होंने अपने दायरे को और बढ़ाया. खेल के साथ मेडिकल का मेल हुआ और वो स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर बने. एशियाई क्रिकेट परिषद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय डेविस कप टीम के साथ-साथ और भी कई खेल संस्थानों के साथ मेडिकल कंसल्टेंट के तौर पर भी काम किया.