---Advertisement---

 
अन्य खेल

French Open 2024: जैनिक सिनर की धमाकेदार जीत, 94 मिनट में जिरी लेहेका को रौंदकर चौथे दौर में पहुंचे

French Open 2024: जैनिक सिनर ने फ्रेंच ओपन 2024 के तीसरे दौर में जीरी लेहेचका को मात्र 94 मिनट में हराकर चौथे राउंड में जगह बना ली है. अब उनका मुकाबला रूस के आंद्रेई रुब्लेव से होगा.

Tennis

French Open 2024: फ्रेंच ओपन 2024 में इटली के टॉप सीड टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने तीसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेक गणराज्य के खिलाड़ी जीरी लेहेका को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1, 6-2 से हराकर चौथे राउंड में जगह बना ली है. अब उनका सामना रूस के आक्रामक खिलाड़ी आंद्रेई रुब्लेव से होगा. यह मुकाबला मात्र 94 मिनट में समाप्त हुआ, जिसमें सिनर ने सर्विस पर सिर्फ 9 अंक गंवाए.

सिनर ने कोच को समर्पित की जीत

मैच के बाद सिनर ने कहा, “मैंने वास्तव में बहुत अच्छा खेला, खासकर दो सेटों तक. फिर उसके बाद लेहेका ने शानदार सर्विस की और कुछ बेहतरीन सर्व-एंड-वॉली किए. लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मेरे कोच सिमोन वेनोजी का कल जन्मदिन था और आमतौर पर जब उनका जन्मदिन होता है, मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता. तो ये जीत उनके नाम है.”

---Advertisement---

मैच पर पूरी तरह छाए रहे सिनर

सिनर ने कोर्ट सुज़ैन-लेनलेन पर हुए मुकाबले में पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखा. उन्होंने बेहतरीन बेसलाइन गेम दिखाते हुए लेहेचका की सर्विस को निष्क्रिय कर दिया. दुनिया के नंबर 34 खिलाड़ी के खिलाफ सिनर ने 30 विनर्स लगाए और सिर्फ 9 अनफोर्स्ड एरर किए. उनकी रणनीति और लयबद्ध खेल ने लेहेका को कोई मौका नहीं दिया.

रुब्लेव से होगा अगला मुकाबला

अब सिनर का सामना चौथे दौर में रूस के आंद्रेई रुब्लेव से होगा, जिनके खिलाफ उनका अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 6-3 का है. रुब्लेव को फ्रेंच खिलाड़ी आर्थर फिस के चोटिल होने के कारण वॉकओवर मिला.

---Advertisement---

इतिहास रचने की राह पर सिनर

सिनर अब ओपन एरा में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले पहले इटालियन पुरुष खिलाड़ी बनने की दिशा में अग्रसर हैं. इससे पहले इटली के लिए यह गौरव 1976 में एंड्रियानो पनाटा ने हासिल किया था. तीसरे दौर तक पहुंचने से पहले सिनर ने फ्रेंच दिग्गज रिचर्ड गैस्के के करियर का भी अंत किया. 38 वर्षीय गैस्के ने इस मुकाबले में आखिरी बार कोर्ट पर कदम रखा और सिनर के हाथों 6-3, 6-0, 6-4 से हार झेली. यह मैच लगभग दो घंटे तक चला.

ये भी पढ़ें:- FIH Pro League 2024-25: यूरोपीय चरण के लिए नीदरलैंड रवाना हुई भारतीय महिला हॉकी टीम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.