Grand Chess Tour: पहले मैच में हार, फिर लगातार दो जीत, डी गुकेश की शानदार वापसी
Grand Chess Tour: ग्रैंड चेस टूर के सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में डी. गुकेश ने शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दो मुकाबले जीते और पहले दिन के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंचे. लेवोन आरोनियन तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर हैं.

Grand Chess Tour: वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार वापसी करते हुए संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया. शुरुआती मुकाबले में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन से हार झेलने के बाद गुकेश ने गजब का जज्बा दिखाया और लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की. ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा बने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गुकेश ने पहले ग्रिगोरी ओपारिन को हराया और फिर वियतनामी खिलाड़ी लिएम ले क्वांग के खिलाफ जीत हासिल की. तीन रैपिड मुकाबलों के बाद गुकेश के नाम कुल 4 अंक हैं.
पहले दिन आरोनियन का रहा दबदबा
टूर्नामेंट के पहले दिन का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन लेवोन आरोनियन का रहा, जिन्होंने सभी तीन मुकाबले जीतकर कुल 6 अंक हासिल किए. हाल ही में लास वेगास में फ्रीस्टाइल चेस टूर्नामेंट जीतने वाले आरोनियन ने अब्दुसत्तारोव और वाचियर-लाग्रेव जैसे दिग्गजों को मात दी. फैबियानो कारुआना ने भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 5 अंक हासिल किए और वे दूसरे स्थान पर हैं. गुकेश और वेस्ली सो 4-4 अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं.
गुकेश की शानदार वापसी
पहले राउंड में कैरो-कैन डिफेंस में जटिल स्थितियों के चलते गुकेश को आरोनियन से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने जल्दी ही वापसी की और दूसरे राउंड में ओपारिन को सिसिलियन रॉसोलिमो ओपनिंग में खेलते हुए मात दी. इस मैच में गुकेश ने एक शानदार क्वीन सैक्रिफाइस करते हुए प्रतिद्वंद्वी को चेकमेट किया. तीसरे मुकाबले में लिएम ले क्वांग के खिलाफ गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए दबाव में शानदार चालें चलीं और उनके गलतियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज की.
पहले दिन के मुकाबले
राउंड 1: लेवोन आरोनियन (अमेरिका) ने डी. गुकेश (भारत) को हराया. ग्रिगोरी ओपारिन (अमेरिका) ने लिएम ले क्वांग (वियतनाम) को हराया. वेस्ली सो (अमेरिका) ने नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव (उजबेकिस्तान) से ड्रॉ खेला. वाचियर-लाग्रेव (फ्रांस) और फैबियानो कारुआना (अमेरिका) के बीच ड्रॉ रहा. डोमिंगेज पेरेज (अमेरिका) ने सैम शैंकलैंड (अमेरिका) को हराया.
राउंड 2: गुकेश ने ओपारिन को हराया. लिएम ने शैंकलैंड को हराया. वाचियर-लाग्रेव को आरोनियन ने हराया. अब्दुसत्तारोव को कारुआना ने हराया. डोमिंगेज और वेस्ली के बीच ड्रॉ.
राउंड 3: ओपारिन को वाचियर-लाग्रेव ने हराया. लिएम को गुकेश ने हराया. वेस्ली ने शैंकलैंड को हराया. आरोनियन ने अब्दुसत्तारोव को हराया. कारुआना ने डोमिंगेज को हराया.