---Advertisement---

अन्य खेल

Australian Open: हेनरी बर्नेट ने जीती Boys Championship, रोजर फेडरर को छोड़ा पीछे

Australian Open: स्विस खिलाड़ी हेनरी बर्नेट ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में ऐसा करनामा किया है, जो रोजर फेडरर अपने करियर में नहीं कर पाए. बर्नेट ने बॉयज चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Henry Burnet

स्विस टेनिस खिलाड़ी हेनरी बर्नेट (Henry Bernet) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन बॉयज चैंपियनशिप (Australian Open boy’s championship) जीतकर एक ऐसा कारनामा किया जो महान रोजर फेडरर भी अपने करियर में नहीं कर सके. अपने 18वें जन्मदिन के मौके पर बर्नेट ने अमेरिकी खिलाड़ी बेंजामिन विलवर्थ को 6-3, 6-4 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया.

बर्नेट अब अलेक्जेंडर ज्वेरेव, निक किर्गियोस और गेल मोनफिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मेलबर्न जूनियर खिताब जीता है. हालांकि, फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से छह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते, लेकिन जूनियर खिताब उनके नाम नहीं था.

---Advertisement---

बासेल शहर से हैं हेनरी बर्नेट और रोजर फेडरर

हेनरी बर्नेट और रोजर फेडरर दोनों स्विट्जरलैंड के बासेल शहर से है. दोनों ने अपना खेल ‘टीसी ओल्ड बॉयज बासेल’ टेनिस क्लब में विकसित किया. बर्नेट भी फेडरर की तरह सिंगल-हैंड बैकहैंड तकनीक का उपयोग करते हैं और अब सेवरिन लुथी के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक फेडरर के साथ काम किया था.

---Advertisement---

फेडरर से तुलना पर क्या बोले Henry Bernet

जब बर्नेट से पूछा गया कि एटीपी टूर में प्रवेश के बाद वह फेडरर से तुलना को कैसे संभालेंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं बस खुद को विकसित करने और अपनी यात्रा तय करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. लेकिन फेडरर से तुलना होना मेरे लिए प्रेरणा है, परेशानी नहीं.”

यूएस ओपन में की थी मुलाकात

बर्नेट ने फेडरर से अपनी पहली मुलाकात पिछले साल यूएस ओपन में की थी. उन्होंने कहा, “मैं उनसे फिर से बात करने का इच्छुक हूं. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद अगर उनका कोई कॉल आता है, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी.”

ये भी पढ़ें:- Novak Djokovic retires: नोवाक जोकोविच ने लिया संन्यास, आखिर क्यों बीच में ही छोड़ा सेमीफाइनल?

ये भी पढ़ें:- Novak Djokovic Net Worth: 37 साल के जोकोविच ने अब तक कमाए इतने करोड़, जानें उनके टॉप 5 रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Smriti Mandhana
क्रिकेट

ICC Awards: अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना को भी मिला बड़ा पुरस्कार

ICC Awards: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों को दबदबा दिख रहा है. अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना ने भी आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. पढ़ें पूरी खबर..

View All Shorts