स्विस टेनिस खिलाड़ी हेनरी बर्नेट (Henry Bernet) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन बॉयज चैंपियनशिप (Australian Open boy’s championship) जीतकर एक ऐसा कारनामा किया जो महान रोजर फेडरर भी अपने करियर में नहीं कर सके. अपने 18वें जन्मदिन के मौके पर बर्नेट ने अमेरिकी खिलाड़ी बेंजामिन विलवर्थ को 6-3, 6-4 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया.
बर्नेट अब अलेक्जेंडर ज्वेरेव, निक किर्गियोस और गेल मोनफिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मेलबर्न जूनियर खिताब जीता है. हालांकि, फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से छह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते, लेकिन जूनियर खिताब उनके नाम नहीं था.
Henry Bernet, it was truly your day 🏆🫶#AO2025 pic.twitter.com/kUbaZkwdTu
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
बासेल शहर से हैं हेनरी बर्नेट और रोजर फेडरर
हेनरी बर्नेट और रोजर फेडरर दोनों स्विट्जरलैंड के बासेल शहर से है. दोनों ने अपना खेल ‘टीसी ओल्ड बॉयज बासेल’ टेनिस क्लब में विकसित किया. बर्नेट भी फेडरर की तरह सिंगल-हैंड बैकहैंड तकनीक का उपयोग करते हैं और अब सेवरिन लुथी के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक फेडरर के साथ काम किया था.
Pure joy for Henry Bernet 🤩#AusOpen | @swiss_tennis pic.twitter.com/DxDVpwlBf6
— ITF (@ITFTennis) January 25, 2025
फेडरर से तुलना पर क्या बोले Henry Bernet
जब बर्नेट से पूछा गया कि एटीपी टूर में प्रवेश के बाद वह फेडरर से तुलना को कैसे संभालेंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं बस खुद को विकसित करने और अपनी यात्रा तय करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. लेकिन फेडरर से तुलना होना मेरे लिए प्रेरणा है, परेशानी नहीं.”
Breaking new ground 🙌 🇨🇭
— ITF (@ITFTennis) January 25, 2025
Henry Bernet becomes the first Swiss player to win an @AustralianOpen junior singles title!#AusOpen | @swiss_tennis pic.twitter.com/SLjPjUxxNq
यूएस ओपन में की थी मुलाकात
बर्नेट ने फेडरर से अपनी पहली मुलाकात पिछले साल यूएस ओपन में की थी. उन्होंने कहा, “मैं उनसे फिर से बात करने का इच्छुक हूं. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद अगर उनका कोई कॉल आता है, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी.”
ये भी पढ़ें:- Novak Djokovic retires: नोवाक जोकोविच ने लिया संन्यास, आखिर क्यों बीच में ही छोड़ा सेमीफाइनल?
ये भी पढ़ें:- Novak Djokovic Net Worth: 37 साल के जोकोविच ने अब तक कमाए इतने करोड़, जानें उनके टॉप 5 रिकॉर्ड