Hitesh Gulia: भारतीय बॉक्सर हितेश गुलिया ने रविवार रात वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया. भारत के लिए ये कारनामा करने वाले वो पहले बॉक्सर बन गए हैं. ये इंटरनेशनल टूर्नामेंट ब्राजील के फोज डू इगुआकू में खेला गया था और भारत ने इसमें पहली बार हिस्सा लिया था. पहली बार में ही वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय दल ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं. हितेश गुलिया ने 70 किग्रा वर्ग के फाइनल मैच में विपक्षी खिलाड़ी की इंजरी का फायदा मिला. इंग्लैंड के ओडेल कामारा चोट की वजह से मैच के लिए नहीं उतर पाए.
Hitesh Gulia, our only Gold medalist at Boxing World Cup in Brazil ✨
📸 @BFI_official https://t.co/ruIHpzF8dW pic.twitter.com/7r6Lk43DoK---Advertisement---— India_AllSports (@India_AllSports) April 7, 2025
गरीब परिवार से आते हैं हितेश
हितेश गुड़िया को चैंपियन बनाने में उनके पिता ने सबसे अहम भूमिका निभाई है. वो एक गरीब परिवार से आते हैं और उनके पिता ने अपने बेटे के सपने को साकार करने के लिए अपने गांव की जमीन और घर तक बेच दिया था. हितेश हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं और उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
INDIAN NATIONAL ANTHEM IN BRAZIL 🇮🇳🥹
– Hitesh Gulia won the only Gold Medal for India at World Boxing Cup 2025 🥇pic.twitter.com/g7T3mKcJ2e https://t.co/xVAfOJ95bF---Advertisement---— The Khel India (@TheKhelIndia) April 6, 2025
मुक्केबाज के तौर पर हितेश का सफर
हितेश के पिता ने उनके टैलेंट को पहचानते हुए 11 साल की उम्र से ही उनकी कोचिंग की शुरुआत कर दी थी. हितेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी और 13 साल की उम्र में ही वो स्टेट चैंपियन भी बन गए थे. राज्य स्तर पर वो 4 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा साल 2022 में उनका नेवी में चयन भी हो गया था. हाल ही में उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
🚨 HITESH GULIA CREATES HISTORY 🤯
— The Khel India (@TheKhelIndia) April 6, 2025
Hitesh wins the First Gold Medal in Men's 70kg Category at World Boxing Cup 2025, Brazil
WELL DONE HITESH 🇮🇳❤️
pic.twitter.com/ZSUdOm3Q3O
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत का शानदार प्रदर्शन
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में पहली बार हिस्सा लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया. हितेश के अलावा भारतीय मुक्केबाज अभिनाश जामवाल ने भी 65 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि उनके पास भी गोल्ड मेडल जीतने का शानदार मौका था लेकिन वो चूक गए. उन्हें ब्राजील के यूरी रेइस ने हराया. इसके अलावा भारत के जादुमणि सिंह मंदेंगबाम (50 किग्रा), मनीष राठौड़ (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: BCCI ने इशांत शर्मा पर ठोका जुर्माना, किस बात की मिली सजा?