---Advertisement---

अन्य खेल

पिता ने घर बेचकर बनाया मुक्केबाज, बेटे ने वो कर दिखाया जो देश के लिए आजतक कोई नहीं कर पाया

Hitesh Gulia: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत के हितेश गुलिया ने गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है. वो ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने और इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा.

Hitesh Gulia
Hitesh Gulia

Hitesh Gulia: भारतीय बॉक्सर हितेश गुलिया ने रविवार रात वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया. भारत के लिए ये कारनामा करने वाले वो पहले बॉक्सर बन गए हैं. ये इंटरनेशनल टूर्नामेंट ब्राजील के फोज डू इगुआकू में खेला गया था और भारत ने इसमें पहली बार हिस्सा लिया था. पहली बार में ही वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय दल ने कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं. हितेश गुलिया ने 70 किग्रा वर्ग के फाइनल मैच में विपक्षी खिलाड़ी की इंजरी का फायदा मिला. इंग्लैंड के ओडेल कामारा चोट की वजह से मैच के लिए नहीं उतर पाए.

गरीब परिवार से आते हैं हितेश

हितेश गुड़िया को चैंपियन बनाने में उनके पिता ने सबसे अहम भूमिका निभाई है. वो एक गरीब परिवार से आते हैं और उनके पिता ने अपने बेटे के सपने को साकार करने के लिए अपने गांव की जमीन और घर तक बेच दिया था. हितेश हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं और उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

मुक्केबाज के तौर पर हितेश का सफर

हितेश के पिता ने उनके टैलेंट को पहचानते हुए 11 साल की उम्र से ही उनकी कोचिंग की शुरुआत कर दी थी. हितेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी और 13 साल की उम्र में ही वो स्टेट चैंपियन भी बन गए थे. राज्य स्तर पर वो 4 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा साल 2022 में उनका नेवी में चयन भी हो गया था. हाल ही में उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत का शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में पहली बार हिस्सा लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया. हितेश के अलावा भारतीय मुक्केबाज अभिनाश जामवाल ने भी 65 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि उनके पास भी गोल्ड मेडल जीतने का शानदार मौका था लेकिन वो चूक गए. उन्हें ब्राजील के यूरी रेइस ने हराया. इसके अलावा भारत के जादुमणि सिंह मंदेंगबाम (50 किग्रा), मनीष राठौड़ (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: BCCI ने इशांत शर्मा पर ठोका जुर्माना, किस बात की मिली सजा?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

PBKS vs KKR Pitch Report: मुल्लांपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

View All Shorts