Hockey Asia Cup 2025: कोरिया के बाद अब इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत, दांव पर लगा है फाइनल का टिकट
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में कोरिया से मैच ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब अगले मैच में जीत पर होंगी. फाइनल में एंट्री करने के लिए टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि किससे होगा टीम इंडिया का अगला मैच...

Hockey Asia Cup 2025: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में हॉकी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद टीम इंडिया को सुपर 4 के पहले मैच में जीत नसीब नहीं हुई. कोरिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ और दोनों ही टीमों को 1-1 अंक हासिल हुआ. सुपर 4 में टीम इंडिया को अब भी 2 मैच खेलने हैं और फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम को जीत हासिल करनी होगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया का अगला मैच किससे होगा.
मलेशिया से होगा टीम इंडिया का सामना
सुपर 4 में टीम इंडिया का दूसरा मैच मलेशिया के खिलाफ होगा. टूर्नामेंट में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ड्रॉ के बाद इस मैच में उतरेगी तो वहीं मलेशिया चीन के खिलाफ जीत हासिल कर के इस मैच में खेलने उतरेगी. दोनों के बीच अब तक 126 हॉकी मैच खेले गए हैं, जिसमें से 88 बार भारत ने बाजी मारी है तो वहीं 17 बार मलेशिया ने जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 21 मैच ड्रॉ भी रहे हैं.
𝐍𝐨 𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐇𝐈𝐌! 😎
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 3, 2025
Hardik Singh and his sensational run from the midfield to slot in India's opener against Korea at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025 is what dreams are made of.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/TDsbwRiPgB
फाइनल का टिकट पाने पर टीम इंडिया की नजरें
बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल पर टीम इंडिया की नजरें बनी हुई है. सुपर 4 में जो भी टीमें टॉप 2 पर रहेंगी वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह पक्की कर लेंगी. एक मैच के बाद टीम इंडिया फिलहाल दूसरे पायदान पर है. मलेशिया के खिलाफ मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
एशिया कप सुपर 4 का शेड्यूल
3 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे: मलेशिया बनाम चीन
3 सितंबर 2025 शाम 7:30 बजे: भारत बनाम दक्षिण कोरिया
4 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे: दक्षिण कोरिया बनाम चीन
4 सितंबर 2025 शाम 7:30 बजे: मलेशिया बनाम भारत
6 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे: दक्षिण कोरिया बनाम मलेशिया
6 सितंबर 2025 शाम 7:30 बजे: भारत बनाम चीन
7 सितंबर 2025 शाम 5:00 बजे: (तीसरे और चौथे स्थान के लिए): टीम-3 बनाम टीम-4
7 सितंबर 2025 शाम 7:30 बजे: (फाइनल): टीम-1 बनाम टीम-2