---Advertisement---

 
अन्य खेल

Hockey Asia Cup Final 2025: फाइनल में 5 बार की चैंपियन टीम से भिड़ेगा भारत, कितने बजे शुरू होगी खिताबी जंग, कैसे देख सकेंगे लाइव?

Hockey Asia Cup 2025 final: हॉकी एशिया कप 2025 का आज फाइनल होना है. जो भी टीम इस खिताबी जंग में बाजी मारेगी उसे अगले साल होने वाले विश्‍व कप में सीधे एंट्री मिलेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब एक भी मैच नहीं हारी, लेकिन फाइनल में उसकी राहत आसान नहीं होगी, क्योंकि सामने टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है.

Hockey Asia Cup 2025
Hockey Asia Cup 2025

Hockey Asia Cup Final 2025: हॉकी एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 29 अगस्त से शुरू हुआ ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज यानी 7 सिंतबर को खिताबी जंग होना है. जिसमें भारत और साउथ कोरिया की टीमें-सामने होंगी. फाइनल में हाई वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि एक तरफ जहां भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही है तो वहीं साउथ कोरिया ने भी दमदार प्रदर्शन करके फाइनल तक का सफर तय किया है.

सुपर-4 में भारतीय टीम नबर एक पर रही, जबकि साउथ कोरिया ने दूसरी पोजीशन पर फिनिश किया. साउथ कोरिया ने मलेशिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की,  जबकि टीम इंडिया ने चीन को 7-0 के बड़े अंतर से मात देकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है.

---Advertisement---

साउथ कोरिया का पलड़ा है भारी

फाइनल बेहद खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों तगड़ी टीमें हैं. एशिया कप के इतिहास में साउथ कोरिया का पलड़ा भारती है. वो 5 बार की चैंपियन हैं. आखिरी बार 2022 में हुए एशिया कप का खिताब भी इसी टीम ने जीता था. वहीं टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में 3 खिताब जीते हैं. साउथ कोरिया दो बार फाइनल में भारत को पहले हरा चुकी है, ऐसे में टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती होगी. देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारेगा.

---Advertisement---

हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल से जुड़ी जरूरी डिटेल

  • भारत- साउथ कोरिया के बीच हॉकी एशिया कप 2025 की खिताबी जंगह 7 सितंबर यानी आज होगी.
  • यह फाइनल मुकाबला राजगीर के बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में होना तय है.
  • खिताबी जंग का आगाज भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगा.

हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां लाइव देख पाएंगे?

फाइनल मुकाबले में दिलचस्पी रखने और उसे देखने के लिए बेताब फैंस टीवी और मोबाइल पर इसका मजा ले सकते हैं. हॉकी एशिया कप फाइनल का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर देखना है तो आपको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा, अगर मोबाइल में इसका लुत्फ लेना है तो Sony Liv पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

हॉकी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर

  • पूल स्‍टेज
  • भारत ने चीन को 4-3 से हराया.
  • भारत ने जापान को 3-2 से हराया
  • भारत ने कजाकिस्‍तान को 15-0 से हराया.

सुपर-4 राउंड

  • भारत-कोरिया का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा
  • भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया.
  • भारत ने चीन को 7-0 से हराया

हॉकी एशिया कप 2025 में भारत टीम

गोलकीपर– कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा.
डिफेंडर– सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जुगराज सिंह.
मिडफील्डर– राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड– मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह.
रिजर्व– नीलम संजीव जेस, सेल्वम कार्थी.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की वापसी बड़ा अपडेट, 22 दिन बाद मैदान पर बरसा सकते हैं चौके-छक्के

US Open 2025: लगातार दूसरी बार चैंपियन बनीं आर्यना सबालेंका, खिताब जीने पर मिले इतने करोड़ रुपए

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.