Hockey Asia Cup 2025: भारत ने किया विजयी आगाज, रोमांचक मुकाबले में चीन को चटाई धूल, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे हैट्रिक गोल
Hockey Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह के हैट्रिक गोल की मदद से भारत ने चीन को 4-3 के अंतर से हराया.

Hockey Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 का आगाज शानदार जीत के साथ किया है. 29 अगस्त को बिहार के राजगीर में खेले गए हॉकी एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत ने चीन को 4-3 से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक गोल दागे. उन्होंने मैच के 20वें मिनट, 33वें मिनट और 47वें मिनट पर गोल किया. हरमनप्रीत के अलावा, जुगराज सिंह ने 18वें मिनट पर एक गोल किया. चीन की टीम ने मैच के आखिर तक गोल करने की कोशिश, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी.
भारत और चीन में हुई कांटे की टक्कर
इस मुकबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले क्वार्टर में चीन ने गोल दाग कर 1-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में के भारत के लिए जुगराज ने गोल दागते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. उन्होंने मैच के 18वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. वहीं, इसी क्वार्टर में 33वें मिनट पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. हाफटाइम तक स्कोर यही रहा.
𝗧𝗵𝗲 𝘀𝗵𝗼𝗿𝘁 𝗰𝗼𝗿𝗻𝗲𝗿 𝗿𝘂𝗹𝗲! 👊
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
India lead at the break thanks to penalty corner conversions from Jugraj Singh and captain Harmanpreet Singh.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/AknF0YtJO4
कप्तान हरमनप्रीत के गोल ने दिलाई जीत
हालांकि, चीन की टीम ने भी आखिरी क्वार्टर खत्म होने तक अपनी जीत की उम्मीद को बरकरार रखा. तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 3-1 की लीड दिला दी. हालांकि कुछ मिनट बाद ही चेन बेनहाई ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया. तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म तक चीन ने मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया था. इसके बाद आखिरी क्वार्टर में रोमांच देखने को मिला.
फिर मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में दूसरे कप्तान हरमनप्रीत ने खेल के 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करने के साथ स्कोर को 4-3 कर दिया और भारत को जीत दिला दी. अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 31 अगस्त को जापान से भिड़ेगी.
𝗪𝗜𝗡 to begin! 🙌
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
India beat China in a closely contested match at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar, 2025.
🇮🇳 4-3 🇨🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/tEJbdlBUTT