Hockey Asia Cup 2025: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, कजाकिस्तान को 15-0 से चटाई धूल
Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में भारत ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. भारतीय हॉकी टीम ने सोमवार को एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान को 15-0 से धूल चटाई और शानदार जीत के साथ सुपर-4 में एंट्री कर ली.

Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. सोमवार को हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कजाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 15-0 से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने चीन और जापान को मात दी थी. इस मैच में पूरी तरह से भारत का दबदबा देखने को मिला और कजाकिस्तान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. भारत के लिए अभिषेक ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे, जबकि सुखजीत सिंह और जुगराज सिंह ने 3-3 गोल किए. इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
भारत ने दर्ज की एकतरफा जीत
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरू से ही कजाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा. पहला क्वार्टर पूरी तरह से भारत के नाम रहा. भारत ने शुरुआती 15 मिनट में ही 3 गोल किए. अभिषेक ने पहले क्वार्टर के 5वें मिनट में गोल कर के खाता खोला और फिर 7वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर भारत को बढ़त दिला दी. इसके अलावा, 11वें मिनट पर मनदीप सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल दागने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. हालांकि, 14वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और फिर आखिरी मिनट में सुखजीत सिंह ने तीसरा गोल दाग दिया.
𝗙𝘂𝗹𝗹 𝗰𝗼𝗻𝘁𝗿𝗼𝗹, 𝗳𝘂𝗹𝗹 𝗱𝗼𝗺𝗶𝗻𝗮𝗻𝗰𝗲! 🔥 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2025
India round up the Pool stages of the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025 with a emphatic 15-0 triumph over Kazakhstan.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/ZNBsFfztM3
दूसरे क्वार्टर में दागे 4 गोल
दूसरे क्वार्टर में भी अभिषेक का जलवा देखने को मिला और 19वें मिनट में उन्होंने गोल करके हैट्रिक पूरी की. इसके बाद जुगराज सिंह ने 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. वहीं, 25वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी एक शानदार गोल किया और 28वें मिनट में अमित रोहिदास ने गोल किया. इस तरह पहले हाफ का खेल खत्म होने तक भारत ने 7-0 से मैच में मजबूत पकड़ बना ली.
वहीं, तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए 31वें मिनट पर एक और गोल दाग दिया. यह गोल सुखजीत सिंह ने किया और उन्होंने 37वें मिनट पर एक और करके हैट्रिक पूरी की. यह भारत का 11वां गोल रहा. इस क्वार्टर में भी भारत ने 4 गोल दागे. वहीं, चौथे क्वार्टर में भी गोल का सिलसिला जारी रहा और 53वें मिनट में संजय, तो 54वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने गोल किया. अंत में अभिषेक ने एक और गोल दागकर भारत को 15-0 से धमाकेदार जीत दिला दी.
𝗛𝗮𝘁-𝘁𝗿𝗶𝗰𝗸 𝗼𝗳 𝗴𝗼𝗮𝗹𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗹𝗼𝘁 𝗺𝗼𝗿𝗲! 🫡
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 1, 2025
Sukhjeet Singh owned the turf against Kazakhstan and was awarded the Hero of the Match for his performance at the Hero Aisa Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/PF9lYZ7byi