---Advertisement---

 
अन्य खेल

Hockey Asia Cup 2025: सुपर-4 में भारत ने मलेशिया को चटाई धूल, इन खिलाड़ियों ने दागे गोल

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-1 से हाराया. टूर्नामेंट में यह भारत की चौथी जीत है. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

Hockey Asia Cup 2025
Hockey Asia Cup 2025

Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का विजयी रथ जारी है. ग्रुप स्टेज में अपराजेय रही भारतीय हॉकी टीम ने सुपर-4 में भी कमाल का खेल दिखाया है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने गुरुवार को सुपर-4 मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से धूल चटाई. भारत के लिए मनप्रीत सिंह, सुखजीत, शिलानंद और विवेक सागर ने गोल किए. इससे पहले भारत ने कोरिया के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ खेला था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पहुंच गई है.

भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में किया पलटवार

राजगीर में खेले गए इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में मलेशिया हॉकी टीम ने दबदबा बनाए रखा. शफीक हसन ने पहले मिनट में ही गोल करके मलेशिया को बढ़त दिला दी. इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ. हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने पलटवार किया और दनादन तीन गोल दागे. भारत के लिए सबसे पहला गोल 17वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने किया.

---Advertisement---

इसके बाद 19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल करके भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी. वहीं, 24वें मिनट में शिलानंद लाकरा ने गोल करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मलेशिया को कोई मौका नहीं दिया और हाफ टाइम खत्म होने तक भारत 3-1 से आगे रहा.

विवेक सागर ने किया चौथा गोल

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों ने गोल करने के कई प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर 37वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने गोल किया और भारत को 4-1 की मजबूत बढ़त दिला दी. इसके बाद चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने बढ़त को बनाए रखा और मलेशिया को भी कोई गोल करने का मौका नहीं दिया. इसी के साथ भारत ने मलेशिया पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की.

बता दें कि, यह एशिया कप में भारतीय टीम की चौथी जीत है. इससे पहले भारत ने पूल-ए में अपने सभी तीनों मैच जीते थे. भारत ने चीन, जापान और कजाखिस्तान को मात दी थी. इसके बाद सुपर-4 में भारत ने अपने पहले मैच में साउथ कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था.

हरमनप्रीत सिंह का 250वां मैच

यह मुकाबला भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के लिए बेहद खास रहा. यह हरमनप्रीत का 250वां मैच था. सरपंच साहब के नाम से मशहूर हरमनप्रीत ने अब तक भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है और कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था और अब तक खेले 250 मुकाबलों में कुल 285 गोल किए हैं.

ये भी पढ़ें- PKL 2025: 36-36 की बराबरी पर खत्म हुआ रोमांचक मैच, फिर भी हरियाणा ने यू मुंबा से जीती बाजी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.