Hockey Asia Cup 2025: ड्रॉ पर खत्म हुआ भारत-कोरिया का सुपर-4 मैच, आखिरी मिनट तक दिखा रोमांच
Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में भारत और साउथ कोरिया के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरी में मैच 2-2 से बराबर रहा.

Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है. ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने वाली भारतीय हॉकी टीम का सुपर-4 में सामना बुधवार को साउथ कोरिया से सामना हुआ, जहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. अंत में यह रोमांचक मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ और दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत के लिए मनदीप सिंह और हार्दिक सिंह गोल दागे. वहीं, कोरिया के यांग जिहुन ने दोनों गोल किए.
भारत और कोरिया में हुई कड़ी टक्कर
बारिश के कारण मैच देर शुरु हुआ और भारत ने जोरदार शुरुआत की. पहले क्वार्टर के 7वें मिनट में हार्दिक सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. हार्दिक पेनल्टी कॉर्नर का भरपूर फायदा उठाया और गोल किया. लेकिन कोरिया ने वापसी करते हुए पहले पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और फिर पेनाल्टी कॉर्नर से एक और गोल दागकर 2-1 से आगे निकल गए. दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और हाफ टाइम तक कोरिया 2-1 से आगे थी. उस वक्त लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया.
मनदीप सिंह ने बचाई लाज
तीसरे क्वार्टर में भी भारत और कोरिया दोनों में से कोई भी गोल नहीं कर पाया. वहीं, आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और मनदीप सिंह ने 52वें मिनट में एक शानदार गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया. इसके साथ ही स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. मैच के आखिरी मिनट तक रोमांच बना रहा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. भारतीय टीम को भले ही इस मुकाबले में जीत नहीं मिली, लेकिन टीम अभी भी फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.