हॉकी एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का कब होगा किससे सामना, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
Hockey Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने हॉकी एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ अब भारतीय टीम सुपर 4 अभियान की शुरुआत के लिए तैयार भी है. इस दिन खेले जाएंगे टीम इंडिया के सुपर 4 मैच. यहां देखें पूरा शेड्यूल...

Hockey Asia Cup 2025: भारतीय टीम हॉकी एशिया कप 2025 में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने पूल ए के सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सुपर 4 में धमाकेदार एंट्री की है. अब टीम इंडिया का अगला टारगेट सुपर 4 में इस तरह का खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगा. भारत के साथ-साथ चीन, मलेशिया और कोरिया की टीमों ने भी सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की है. बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप में सुपर 4 के मैच 3 सितंबर से शुरू होंगे. और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला कोरिया के खिलाफ खेलेगी.
बाकि 4 टीमें खेलेंगी क्लासिफिकेशन मैच
8 टीमों के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट में 4 टीमों ने तो सुपर 4 में जगह बना ली है तो वहीं बाकी 4 टीमों के लिए अभी टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है. ये टीमें क्लासिफिकेशन मैचों में आमने-सामने होंगी. एशिया कप के मुकाबले साल 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए भी अहम हैं. इसमें रैंकिंग के आधार पर ही टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. पांचवी से आठवीं पोजीशन के लिए ये 4 टीमें क्लासिफिकेशन मैच खेलेंगी, जिससे टूर्नामेंट में उनकी रैंकिंग तय होगी.
A blockbuster day awaits at Rajgir! 🤩
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 3, 2025
From a classification battle to Super 4 showdowns, here’s the schedule for September 3 at the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025. 💪#HumSeHaiHockey #IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/0UdGDcWr8q
सुपर 4 के मुकाबले किस प्रकार होंगे?
सुपर 4 में भी हर टीम को 3 मैच खेलने होंगे. इस स्टेज में जो भी टीम ज्यादा अंकों के साथ टॉप 2 पोजीशन पर रहेंगी उनके बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. बाकि बची 2 टीमों के बीच तीसरी और चौथी पोजीशन के लिए मैच खेला जाएगा.
सुपर 4 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत बनाम कोरिया, 3 सितंबर (बुधवार)
भारत बनाम मलेशिया, 4 सितंबर (गुरुवार)
भारत बनाम चाइना, 6 सितंबर (चीन)
कहां देख पाएंगे लाइव मुकाबले?
हॉकी एशिया कप 2025 के मुकाबलों का लाइव प्रसारण सोनी के चैनल पर किया जा रहा है. इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं. भारतीय समय अनुसार टीम इंडिया के सभी मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.