Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने हॉकी टीम को भारत भेजने से किया इनकार, FIH को पत्र लिखकर बताई वजह
Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान की हॉकी टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने वर्ल्ड हॉकी फेडरेशन और एशियन हॉकी फेडरेशन को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है. पढ़ें पूरी खबर..

Hockey Asia Cup 2025: भारत में अगले महीने होने वाले हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन होना है. इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी हॉकी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और एशियन हॉकी फेडरेशन को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी.
पाकिस्तान टीम का भारत आने से इनकार
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष तारिक बुगती ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में भारतीय धरती पर उनकी टीम को खेलने भेजना उनके लिए जोखिम भरा फैसला हो सकता है. उन्होंने FIH और AHF को पत्र लिखकर कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.
PHF के अध्यक्ष ने क्या कहा?
बुगती ने आगे कहा कि, ‘हमने उनसे पूछा है कि क्या इस बात की कोई ठोस गारंटी है कि हमारे खिलाड़ी भारत में पूरी तरह सुरक्षित रह सकेंगे और केवल खेल पर फोकस कर पाएंगे?’
भारत कर चुका है कई टूर्नामेंट का सफल आयोजन
भारत न केवल हॉकी वर्ल्ड कप, बल्कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 समेत कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट की सफल मेजबानी कर चुका है. सुरक्षा के लिहाज से भारत की साख दुनियाभर में मजबूत है. दुनिया के खिलाड़ी यहां खेलने को लेकर उत्साहित रहते हैं. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इनकार किया है.
टूर्नामेंट से हटने पर पाकिस्तान को होगा नुकसान
2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी पाकिस्तान ने इसी तरह भारत में खेलने से इनकार किया था. तब भी सुरक्षा का ही हवाला दिया गया था, लेकिन आखिर में पूरी टीम भारत आई और टूर्नामेंट में भाग लिया था. अब एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से उसी तरह की बात कही जा रही है. अगर पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से हटती है, तो इससे न सिर्फ हॉकी प्रेमियों का मनोबल गिरेगा, बल्कि एशियाई हॉकी की प्रतिस्पर्धात्मकता पर भी असर पड़ेगा. इसका नुकसान पाकिस्तान को ही उठाना पड़ेगा.
आठ टीमें लेंगी भार
बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक एशिया कप हॉकी का आयोजन होना है. एशिया कप के इस 12वें संस्करण में भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया सहित 8 टीमें भाग लेंगी.