Hockey Asia Cup 2025: आज से हॉकी एशिया कप का आगाज, पहले ही दिन चीन से भिड़ेगा भारत, नोट कर लीजिए मैच का टाइम
Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में आज से हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. 29 अगस्त से लेकर 7 सितंबर 2025 तक यहां हॉकी का रोमांच चरम पर होगा. यह पुरुषों की हॉकी का 12वां एशिया कप है, जिमसें चैंपियन बनने वाली टीम को विश्व कप 2026 का टिकट मिलेगा.

Hockey Asia Cup 2025: जिस पल का इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. क्रिकेट मैचों की धूम के बीच आज से बिहार के राजगीर में हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहले दिन कुल 4 मैच रखे गए हैं. इनमें भारतीय टीम का मुकाबला भी शामिल है. हॉकी इंडिया का पहला मैच चीन के साथ है, जो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाकर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल करने का बढ़िया मौका है.
किन टीमों से भिडे़गा भारत
चीन के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम पर दबाव और उम्मीदें दोनों होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने इसी साल हुए एपआईएच प्रो लीग में खराब प्रदर्शन किया था. उसने 8 में से 7 मैच हारे थे. इस दौरान कुल 26 गोल गंवाए थे. डिफेंडरों की गलतियां साफ तौर पर नजर आई थीं. इस बार टीम के सामने इन गलतियों से बचने के चुनौती होगी. भारत पूल में चीन, कजाकिस्तान जापान और मलेशिया से भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाएगा.
#WATCH | Rajgir, Bihar | Indian Men's Hockey Coach Craig Fulton says, "The preparations have been good…The pitch facilities are very good…We are set for the first match against China…We will try to get as many points as possible…" (28.08) https://t.co/mZdZ3S645J pic.twitter.com/t1jYji9r8A
— ANI (@ANI) August 28, 2025
कुल 8 टीमें ले रहीं हिस्सा
कुल 8 टीमों को दो पूल में रखा गया है. पूल ए में भारत, चीन, जापान और कजाकिस्तान हैं, जबकि पूल बी में 5 बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपै की टीमें हैं. इस टूर्नामेंट में कजारिक्सान ने तीन दशक बाद वापसी की है, जिसे ओमान की जगह मौका मिला है. वहीं बांग्लादेश की जगह पाकिस्तान को खेलना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसने अपना नाम वापस ले लिया.
किन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल?
दरअसल, भारत की हॉकी टीम के लिए इस टूर्नामेंट का हर मैच बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर फोर लीग में लगातार 7 हार के बाद भारत को एशिया कप का टिकट विश्व कप 2026 के क्वालिफिकेशन का आखिरी सहारा है. ऐसे में टीम हर मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों पूल की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकालबा होगा.
जीत का प्रबल दावेदार है भारत
भारतीय हॉकी टीम इस क्त विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज है, जो अपने घर में हो रहे इस एशिया कप 2025 में जीत का प्रबल दावेदार भी है. टीम इंडिया के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों ने सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम मलेशिया है, जो 12वें स्थान पर है. भारत का हालिया प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है, लेकिन एशिया कप यह साबित करने का एक मौका होगा कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम अभी भी महाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ है.
भारत बनाम चीन हॉकी एशिया कप 2025 मैच कब और कहां शुरू होगा?
यह मैच 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जो राजगीर स्थित बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में होना है.
भारत बनाम चीन हॉकी एशिया कप 2025 मुकाबला कहां लाइव दिखेगा?
अगर आप इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो टीवी पर भारत में सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी टीवी चेनल ओपन कर लीजिएगा. इन्हीं दोनों चैनलों पर मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी की जाएगी.
भारतीय हॉकी टीम इस प्रकार है
- गोलकीपर – कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
- डिफेंडर – सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
- मिडफील्डर – राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
- फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
अल्टर्नेट ऑप्शन: नीलम संजीप, सेल्वम करथी