Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, श्रीजेश की जगह आए ये 2 गोलकीपर
Hockey Asia Cup 2025: 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने वाले हॉकी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. हरमनप्रीत सिंह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं, कृष्णा बहादुर पाठक और सुरज केरकेटा को दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने बुधवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. पेरिस ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले हरमनप्रीत सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, गोलकीपिंग की जिम्मेदारी कृष्णा बी पाठक और सूरज करकेरा संभालेंगे. बता दें कि, पेरिस ओलंपिक के बाद भारतीय दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्याल ले लिया था.
हॉकी एशिया कप में उतरेंगे ये खिलाड़ी
भारतीय अनुभवी ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह आगामी हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हरमनप्रीत की अगुवाई वाली इस 18 सदस्यीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट में कृष्णा बी पाठक और सूरज करकेरा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, डिफेंस में कप्तान हरमनप्रीत और अमित रोहिदास के साथ सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय और जुगराज सिंह को रखा गया है.
फॉरवर्ड लाइन में मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह जैसे प्लेयर्स हैं, जबकि मिडफील्डर्स में मनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद को रखा गया है. इसके अलावा, नीलम संजीप और सेल्वम करथी को अल्टर्नेट ऑप्शन के रूप में रखा गया है.
𝐒𝐐𝐔𝐀𝐃 𝐋𝐎𝐂𝐊𝐄𝐃 𝐈𝐍! 🔒
Presenting our Harmanpreet Singh-led team for the upcoming Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey pic.twitter.com/Jw8BXyTC7e---Advertisement---— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 20, 2025
ऐसा है भारत का शेड्यूल
29 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाले हॉकी एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला मलेशिया और बांग्लादेश के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम उसी दिन दोपहर 3 बजे अपने पहले मुकाबले में चीन से भिड़ेगी. इसके बाद भारतीय टीम 31 अगस्त को अपने दूसरे मुकाबले में जापान से सामना करेगी. फिर 1 सितंबर को भारतीय टीम अपने आखिरी पूल मैच कजाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों पूलों से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 3 सितंबर से खेला जाएगा.
बता दें कि, इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत को पूल ए में चीन, जापान और कज़ाकिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि पूल बी में गत विजेता कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश शामिल हैं. सुपर 4 की टॉप-2 टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 7 सितंबर को खेला जाएगा. भारत ने आखिरी बार 2017 में ढाका में फाइनल में मलेशिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था.
Asia’s ultimate hockey showdown is HERE! 🌏 💥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 19, 2025
Every match = speed, drama & unforgettable moments. This is the Hero Asia Cup Rajgir, Bihar 2025.
📅 Mark your calendars – the battle begins SOON!#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey
1/4 pic.twitter.com/YuIg8RXNEV
हॉकी एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
गोलकीपर – कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर – सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
मिडफील्डर – राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
अल्टर्नेट ऑप्शन: नीलम संजीप, सेल्वम करथी