---Advertisement---

अन्य खेल

Hockey India League 2024-25: सूरमा पर भारी पड़े वॉरियर्स, 2-1 से हराकर जीता पहले संस्करण का खिताब

ओडिशा वॉरियर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग 2024-25 के उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने सूरमा को 2-1 से रौंदा.

Hockey
Hockey

Hockey India League (HIL) 2024-25 FinaL: महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण का समापन ओडिशा वॉरियर्स की ऐतिहासिक जीत के साथ हुआ. रविवार (26 जनवरी) को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

इस रोमांचक फाइनल में ओडिशा वॉरियर्स की ओर से रुतुजा दादासो पिसाल ने दोनों गोल (20वें और 56वें मिनट) किए, जबकि सूरमा के लिए पेनी स्क्विब (28वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया. रुतुजा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ वॉरियर्स को जीत दिलाई और खिताब को पक्का किया.

---Advertisement---

दूसरे क्वार्टर तक 1-1 की बराबरी पर थी टीमें

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच तेज़-तर्रार मुकाबला हुआ. ओडिशा वॉरियर्स की फ्रीके मोस ने पहले सर्कल में एंट्री की, लेकिन सूरमा हॉकी क्लब की मजबूत डिफेंस ने उसे विफल कर दिया. पहले क्वार्टर का अंत गोलरहित हुआ. हालांकि, वॉरियर्स की नेहा ने रुतुजा पिसाल को शानदार पास दिया, लेकिन सूरमा की गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव किया.

दूसरे क्वार्टर में खेल की गति बढ़ी और वॉरियर्स को सफलता मिली जब विक्टोरिया सॉज़े के पास से गेंद उछलकर रुतुजा के पास पहुंची और उन्होंने इसे सविता के ऊपर से गोल में बदलकर वॉरियर्स को 1-0 की बढ़त दिलाई. सूरमा ने जवाबी दबाव बनाया और दो मिनट पहले पेनी स्क्विब ने पेनल्टी कॉर्नर से शानदार गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया.

---Advertisement---

रुतुजा ने अंतिम पलों में दिलाई बढ़त

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में सूरमा ने आक्रामक खेल दिखाया. शार्लोट एंगलबर्ट और ओलिविया शैनन ने कई बार ओडिशा की गोलकीपर जोसेलिन बार्ट्रम को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. सूरमा को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन ज्योति का शॉट डिफेंडर्स ने रोक लिया. खेल का यह क्वार्टर भी गोल के बिना समाप्त हुआ. अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. वॉरियर्स को आठ मिनट शेष रहते हुए पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन नेहा का शॉट गोल के ऊपर चला गया.

इसके तुरंत बाद, एक काउंटर अटैक में रुतुजा ने सर्कल में ढीली गेंद को उठाया और उसे सविता के पैरों के बीच से गोल में बदल दिया, जिससे वॉरियर्स को 2-1 की बढ़त मिली. हालांकि, वॉरियर्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यिब्बी जैनसेन का शॉट आसानी से रोक लिया गया. सूरमा ने अंतिम क्षणों में बराबरी के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन वॉरियर्स ने अपनी डिफेंस को मजबूती से खड़ा रखा और मैच 2-1 से जीतकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ओडिशा वॉरियर्स पहली महिला हॉकी इंडिया लीग चैंपियन बनीं. आपको बता दें कि, पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का फाइनल 1 फरवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कब और कहां होगा तीसरा टी20 मुकाबला? जानें वेन्यू, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Ind vs Eng
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd T20: क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.

View All Shorts