Hockey India Senior Men National Championship 2025: उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन रविवार को तेलंगाना हॉकी और दादरा एवं नगर हवेली-दमण एवं दीव हॉकी ने अपने-अपने मैचों में पहली जीत दर्ज की.
यह टूर्नामेंट 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक जांसी के मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट को डिवीजन-आधारित फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जैसे कि सीनियर वुमेन्स नेशनल चैंपियनशिप मार्च में हुआ था.
DAY 2 RESULTS | 15th Hockey India Senior Men's National Championship 2025 – Jhansi, Uttar Pradesh.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 6, 2025
Telangana Hockey 4 – 0 Hockey Uttarakhand
Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu Hockey 2 – 1 Assam Hockey
Only two matches on the schedule, but the action didn’t disappoint! 🏑… pic.twitter.com/aUE9jE0sar
तेलंगाना हॉकी ने Uttarakhand को हराया
डिवीजन ‘बी’ के पहले मुकाबले में तेलंगाना हॉकी ने हॉकी उत्तराखंड को 4-0 के बड़े अंतर से हराया. मोहम्मद अफ़ान खान ने दो गोल किए (15′, 50′). वेंकटेश तेलुगु (8′) और राम कुमार वेत्ति (60′) ने भी गोल किए, जिससे तेलंगाना की जीत पक्की हुई.
दादरा एवं नगर हवेली-दमण एवं दीव ने Assam को मात दी
डिवीजन ‘बी’ के दूसरे मैच में दादरा एवं नगर हवेली-दमण एवं दीव हॉकी ने असम हॉकी को 2-1 से हराया. कुनाल यादव (11′) और साजल सेन (16′) के गोलों ने जीत दिलाई, जबकि पवन डॉ (21′) ने असम के लिए एकमात्र गोल किया.
डिवीजन फॉर्मेट
डिवीजन A: शीर्ष 12 टीमें, जिनमें ओडिशा (विजेता) और हरियाणा (रनर-अप) शामिल हैं.
डिवीजन B: 10 टीमें पदोन्नति के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
डिवीजन C: 8 टीमें डिवीजन B में पदोन्नति के लिए मुकाबला करेंगी.
डिवीजन A में शीर्ष दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. डिवीजन B और C में केवल लीग मैच खेले जाएंगे.
अंकों की प्रणाली: जीत पर 3 अंक, ड्रॉ पर 1 अंक, हार पर कोई अंक नहीं.
ये भी पढ़ें:- World Boxing Cup Brazil 2025: ब्राजील में भारतीय मुक्केबाजों का जलवा, हितेश ने गोल्ड पर जमाया कब्जा, टीम ने जीते 6 मेडल
ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup: भारत ने अर्जेंटीना में हासिल किया 3 मेडल, ईशा सिंह ने सिल्वर पर जमाया कब्जा