---Advertisement---

 
अन्य खेल

हॉकी पंजाब बना सीनियर नेशनल चैंपियन, मध्यप्रदेश को फाइनल में 4-1 से हराया

हॉकी पंजाब ने हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हॉकी मध्यप्रदेश को 4-1 से हराकर खिताब जीता. वहीं, तीसरे स्थान के मुकाबले में उत्तर प्रदेश हॉकी ने मणिपुर हॉकी को 5-1 से मात दी.

Hockey

15वें हॉकी इंडिया सीनियर मेंस नेशनल चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया, जहां हॉकी पंजाब ने शानदार खेल दिखाते हुए हॉकी मध्यप्रदेश को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. यह मुकाबला डिवीजन ‘ए’ के तहत हुआ, जिसमें पंजाब की टीम हर मोर्चे पर मध्यप्रदेश से आगे नजर आई.

जुगराज सिंह ने दागे दो गोल

फाइनल मुकाबले में पंजाब के लिए जुगराज सिंह ने दो गोल दागे (30वें और 49वें मिनट), जबकि जसकरण सिंह (38′) और मनिंदर सिंह (46′) ने भी एक-एक गोल कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. वहीं, मध्यप्रदेश की ओर से एकमात्र गोल प्रताप लकड़ा (28′) ने किया, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके.

---Advertisement---

पंजाब के कप्तान हार्दिक सिंह ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा, “हमारी रणनीति शुरुआत से ही अटैक करने की थी और लड़कों ने इसे बखूबी अंजाम दिया. जगराज ने शानदार प्रदर्शन किया. हां, कुछ मौके चूक गए, लेकिन गोल्ड मेडल जीतकर बेहद अच्छा लग रहा है.”

उत्तर प्रदेश ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

इधर, तीसरे स्थान के मुकाबले में उत्तर प्रदेश हॉकी ने मणिपुर हॉकी को 5-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस मैच में कुशवाहा सौरभ आनंद ने दो गोल (29′, 49′) किए, जबकि शारदानंद तिवारी (35′), दीप अतुल (48′) और शिवम आनंद (60′) ने एक-एक गोल कर यूपी को जीत दिलाई. मणिपुर की ओर से मोइरांगथेम रबीचंद्रन सिंह (45′) ने एकमात्र सांत्वना गोल किया. इस तरह हॉकी पंजाब ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं मध्यप्रदेश को सिल्वर से संतोष करना पड़ा और उत्तर प्रदेश ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- BWF Sudirman Cup Final 2025: 14 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, सात्विक-चिराग की शानदार वापसी

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.