---Advertisement---

 
अन्य खेल

Hockey Asia Cup 2025: भारत की बेटियों ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदकर सुपर-4 में मारी एंट्री, मुमताज और नवनीत ने दागे हैट्रिक गोल

Hockey Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा कायम है. नवनीत कौर और मुमताज खान की हैट्रिक की बदौलत भारतीय टीम ने सोमवार को एशिया कप के पूल बी मैच में सिंगापुर को 12-0 से मात दी और शानदार जीत के साथ सुपर-4 में एंट्री कर ली है.

Women's Hockey Asia Cup 2025
Women's Hockey Asia Cup 2025

Women’s Hockey Asia Cup 2025: एक तरफ भारतीय मेंस हॉकी टीम ने बिहार में राजगीर में हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया, तो दूसरी तरफ भारतीय वुमेंस टीम का चीन के हॉन्गझू में चल रहे एशिया कप में लाजवाब प्रदर्शन जारी है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में सिंगापुर को 12-0 से रौंद डाला है.

इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में थाइलैंड को 11-0 से हराया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सुपर-4 स्टेज में एंट्री कर ली है. इस मैच में भारत के लिए नवनीत कौर और मुमताज खान हैट्रिक गोल किए. इनके अलावा, नेहा, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी और ऋतुजा पिसल ने भी गोल दागे.

---Advertisement---

भारत ने सिंगापुर के डिफेंस की उड़ाई धज्जियां

भारतीय टीम शुरुआत से ही सिंगापुर पर भावी दिखी और एक के बाद एक दनदनाते हुए 12 गोल दाग कर विरोधी टीम के डिफेंस की धज्जियां उड़ा दी. चौथे क्वार्टर को छोड़कर सिंगापुर की टीम भारत की बेटिंयों के सामने संघर्ष करती दिखी. भारत ने पहले क्वार्टर में 4 गोल दागे, जबकि दूसरे क्वार्टर में 3 गोल कर टीम ने हाफटाइम में 7-0 की लीड ले ली. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में 4 और आखिरी क्वार्टर में एक गोल कर शानदार जीत दर्ज की.

भारत की ओर से नवनीत (14वें, 18वें और 28वें मिनट) और मुमताज खान (दूसरे, 32वें और 38वें मिनट) के अलावा नेहा, लालरेम्सियामी (13वें मिनट), शर्मिला देवी (45वें मिनट) और ऋतुजा पिसल (52वें मिनट) ने भी भारत के लिए गोल दागे. नेहा ने 11वें और 38वें मिनट में दो गोल दागे.

---Advertisement---

भारतीय टीम ने सुपर-4 में मारी एंट्री

दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत ने एशिया कप 2025 के पहले पूल मुकाबले में थाइलैंड को 11-0 हराया था. इसके बाद टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में गत चैंपियन जापान के साथ 2-2 से ड्रा खेला. वहीं, अब भारतीय टीम अपने तीसरे मुकाबले में विश्व की 34वें नंबर की टीम सिंगापुर को 12-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

बता दें कि, एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है. दोनों पूलों से टॉप-2 टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसके बाद सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी. एशिया कप जीतने वाली टीम बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

ये भी पढ़ें- US Open 2025: 23 साल की उम्र में छठा खिताब, नंबर 1 खिलाड़ी को हरा जीता खिताब, कार्लोस अल्करेज बने टेनिस के सुल्तान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.