Hockey Asia Cup 2025: नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला? PAK की जगह अब इस टीम से हो सकती है जंग
India vs Pakistan: भारत की मेजबानी में होने वाले हॉकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम के खेलने की संभावना बेहद कम है. ऐसे में उनकी जगह इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम उतर सकती है.
IND vs PAK, Hockey Asia Cup 2025: क्रिकेट हो या हॉकी का मैदान हर जगह भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक और दिलचस्प होता है. 14 सितंबर को क्रिकेट एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पहले से ही बवाल मचा हुआ है. वहीं, अब 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में शुरू होने वाले मेंस हॉकी एशिया कप 2025 में भी दोनों टीमों की भिड़ंत मुश्किल लग रही है.
दरअसल, टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले ही पाकिस्तान ने ड्रामा शुरू कर दिया है. भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार है, लेकिन पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने सुरक्षा का बहाना बनाते हुए टीम भेजने से मना कर दिया है.
पाकिस्तान की जगह इस टीम से होगी भिड़ंत?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी खराब हो गए हैं. दोनों देशों के बीच तनाव का असर खेल पर भी देखने को मिला है. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के भारत आने की संभावना अब बेहद कम है. ऐसे में आयोजकों ने पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश से संपर्क किया है और अगर सब कुछ सही रहा तो वो इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह ले सकते हैं. अगले 48 घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी.
हॉकी इंडिया के अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि “भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है, लेकिन अगर वे भारत नहीं आना चाहते तो यह हमारी समस्या नहीं है. अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो बांग्लादेश को पहले ही भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है, लेकिन हमें पुष्टि के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा.”
BIG BREAKING 🚨
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) August 17, 2025
Pakistan Men's Hockey Team refuses to travel to India for the upcoming Hockey Asia Cup 2025!
But Indian Men's Cricket Team is Ready to Play with Pakistan.
Shame on BCCI
टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी 8 टीमें
इस बार मेंस हॉकी एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत (मेजबान), चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ओमान और चाइनीज ताइपे शामिल हैं. अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो बांग्लादेश उसकी जगह खेलने उतरेगा.
भारत ने जीता था पिछला एशिया कप
भारतीय टीम ने अब तक 3 बार (2003, 2007, 2017) एशिया कप जीता है. पिछली बार 2017 में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी उठाई थी. वहीं साउथ कोरिया ने सबसे ज्यादा 5 बार यह खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान भी अब तक 3 बार चैंपियन रह चुका है.