IND vs PAK: एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां होगी टक्कर?
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक के बाद एक बार फिर भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम की टक्कर देखने को मिलनी वाली है. दोनों के बीच ये भिड़ंत अगस्त में होने वाली सिलेसिया डायमंड लीग में होगी.

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम एक बार फिर आमने-सामने आने वाले हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम के बीच ये भिड़ंत 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में डायमंड लीग मीट में होगी.
पिछली बार ये दोनों एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 में भिड़े थे, जहां जैवलिन फाइनल में नदीम ने 92.97 मीट का शानदार थ्रो फेंकर दुनिया को चौंका दिया था और गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, 89.45 मीटर के थ्रो के साथ नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा था. अब लगभग एक साल के बाद जब दोनों दिग्गज आमने-सामने होंगे, तो जोरदार टक्कर होने की पूरी उम्मीद है.
पेरिस ओलंपिक का बदला लेने उतरेंगे नीरज चोपड़ा
विश्व एथलेटिक्स के अनुसार, सिलेसिया में होने वाले मुकाबले में नीरज चोपड़ा के पास पेरिस ओलंपिक के बाद ‘बदला’ लेने का पहला मौका होगा. 27 साल के नीरज चोपड़ा ओलंपिक के बाद वैश्विक सर्किट पर एक्टिव रहे हैं और उन्होंने 4 डायमंड लीग मुकाबलों और यूरोप व भारत में कई अन्य विशिष्ट स्पर्धाओं में भाग लिया है. जबकि 28 वर्षीय नदीम 2024 में ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहे हैं. उन्होंने सिर्फ साउथ कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और गोल्ड मेडल जीता था. ऐसे में नीरज फिटनेस और फॉर्म में नदीम से काफी आगे दिख रहे हैं.
🇮🇳 𝐍𝐄𝐄𝐑𝐀𝐉 𝐯𝐬 𝐍𝐀𝐃𝐄𝐄𝐌 🇵🇰 Clash of Champions
Mark your calendars!
On August 16, the legendary Neeraj Chopra, double Olympic medallist, faces off against Arshad Nadeem, reigning Oly champion from Pakistan, at the Silesia Diamond League in Poland.
This will be their… pic.twitter.com/ViW9FadW8C---Advertisement---— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) July 12, 2025
शानदार फॉर्म में हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर थ्रो फेंका था. वह 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के केवल 26वें भाला फेंकने वाले खिलाड़ी बने. हालांकि, उस स्पर्धा में नीरज जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा, नीरज ने जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल (84.14 मीटर) में दूसरा स्थान, पेरिस डीएल (88.16 मीटर) में जीत, ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक (85.29 मीटर) में जीत और बेंगलुरु में एनसी क्लासिक (86.18 मीटर) का खिताब भी अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा फिलहाल जेवलिन थ्रो के दिग्गज जान जेलेजनी से ट्रेनिंग ले रहे और इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं.