भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, हार्ट अटैक से पिता का निधन
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) को आज खेल रत्न पुरस्कार मिलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर..

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता का निधन हो गया है. 20 फरवरी (गुरुवार) की सुबह सात्विकसाईराज के पिता काशी विश्वनाथम का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. जब यह घटना हुई, तब सात्विक दिल्ली में चल रहे 43वें पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे.
सात्विकसाईराज को आज ही उनको खेल रत्न पुरस्कार मिलने वाला था. इसके लिए उनके परिवार के सदस्य भी दिल्ली में समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही सात्विकसाईराज के पिता निधन हो गया.
सात्विकसाईराज के पिता का निधन
पिता के निधन की दुखद खबर मिलते ही 24 वर्षीय सात्विक ने टूर्नामेंट छोड़कर अपने घर लौटने का फैसला किया. सात्विकसाईराज के पिता काशी विश्वनाथम एक रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे. उनके निधन की खबर परिवार के एक करीबी सूत्र ने मीडिया को दी, जिसमें कहा गया कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया.
आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं सात्विक
सात्विक का घर आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में है. इस साल घोषित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड की सूची में सात्विक का नाम भी था. आज उन्हें अवॉर्ड मिलना था, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भारतीय पुरुष डबल्स बैडमिंटन में वर्तमान में सबसे मजबूत और सफल जोड़ी मानी जाती है.
सात्विक और चिराग की जोड़ी वर्ल्ड नंबर 1
दोनों ने मिलकर 2022 के एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद 2023 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई थी. उनकी जोड़ी वर्तमान में बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर है.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने 2023 में 565 किमी/घंटा की गति से पुरुष खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनके पिता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट खोलते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें:- Manu Bhaker: स्टार शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़के हादसे में इन 2 करीबियों की मौत