---Advertisement---

अन्य खेल

शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, सामने आई तस्वीरें

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

Neeraj Chopra

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने नए साल की शुरुआत अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देकर की है. नीरज ने अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करते हुए शादी कर ली है. उनकी पत्नी का नाम हिमानी है. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी.

27 साल के नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शादी की तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे अपनी पत्नी हिमानी के साथ मंडप में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में केवल परिवार के कुछ करीबी सदस्य ही मौजूद थे. एक तस्वीर में नीरज अपनी मां के साथ भी दिखाई दिए.

---Advertisement---

नीरज चोपड़ा ने फैंस को दी खुशखबरी

नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की” नीरज चोपड़ा ने जिस लड़की से शादी की है, उसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

---Advertisement---

अचानक शादी के ऐलान से चौंके फैंस

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. फैंस और पत्रकार अक्सर उनसे इंटरव्यू में पूछते थे कि उनकी शादी कब होगी या क्या उनकी कोई खास दोस्त है. लेकिन नीरज ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. यहां तक कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भी जब उनके परिवार से शादी के बारे में सवाल किए गए, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. ऐसे में नीरज ने चुपचाप शादी की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया. हालांकि, शादी की खबर आने के बाद फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कौन हैं नीरज चोपड़ा?

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत को एथलेटिक्स में नई पहचान दिलाई है. साल 2016 में उन्होंने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपना नाम बनाया था. इसके बाद 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धी टोक्यो ओलंपिक 2021 में तब आई, जब उन्होंने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने अपनी उपलब्धियों को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें:- GI-PKL 2025: दुनिया भर के दिग्गजों के साथ भारतीय सितारे दिखाएंगे जलवा, तैयारी शुरू

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे यह 5 स्टार, सलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Highlights: राजस्थान ने गंवाया जीता हुआ मैच, होम ग्राउंड पर नहीं बचा पाई सम्मान

Apr 19, 2025
LSG (4)
  • 23:26 (IST) 19 Apr 2025

    2 रन से लखनऊ की जीत

  • 23:15 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

  • 23:01 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान को लगा चौथा झटका

N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts