---Advertisement---

 
अन्य खेल

BWF World Championship: भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका, पहले ही राउंड में हारकर बाहर हुए लक्ष्य सेन, रोमांचक मैच में मिली हार

BWF World Championship: टीम इंडिया के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं. बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी से उनको हार का सामना करना पड़ा. अब इस खिलाड़ियों पर टिकी भारतीय फैंस की आस

Lakshya Sen
Lakshya Sen

World Badminton Championship: भारत को बैडमिंटन में एक बार फिर से किसी टूर्नामेंट की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है. स्टार भारतीय शटलर लक्ष्य सेन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं. उनका पहला मैच ही चाइना की विश्व नंबर 1 खिलाड़ी शी युकी के साथ हुआ. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा. पेरिस में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ये भारत के लिए बड़ा सेट बैक है क्योंकि लक्ष्य से देश को मेडल की उम्मीद थी. 

सीधे सेटों में शी युकी ने जीता मुकाबला

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चीन की शी युकी ने इस मैच में शानदार फुर्ती दिखाई और पहले दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया. पहले सेट में लक्ष्य सेन ने शी युकी को कड़ी टक्कर दी. रोमांच से भरे पहले सेट में 6-6 की बराबरी चल रही थी. इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने रफ्तार पकड़ी और 21-17 से पहला सेट अपने नाम किया. 

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट में वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन विपक्षी शटलर ने कमाल के शॉट्स खेलकर उनको पीछे कर दिया. दूसरे सेट को 21-19 से जीत उन्होंने मैच अपने नाम कर भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

---Advertisement---

ये भारतीय भी हारकर हो गए बाहर

लक्ष्य सेन के साथ-साथ भारतीय महिला युगल जोड़ी रुतपर्णा पांडा-श्वेतवर्णा पांडा को भी पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा. ब्रिएला स्टोवा-स्टेफनी स्टोवा के साथ हुए मुकाबले में दोनों को सीधे सेटों में हार मिली और सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. इसी के साथ भारतीय शटलर श्रुति मिश्रा-प्रिया कोंजेंगबाम की जोड़ी को फ्रांस की मार्गोट लैम्बर्ट और कैमिली पोग्नांटे को भी सीधे सेटों में हार मिली और वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

पीवी सिंधु पर टिकी भारतीय फैंस आस

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में अब भारतीय फैंस की नजरें पीवी सिंधु पर टिकी हुई हैं. सिंधु का मुकाबला मंगलवार को बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा से होगा. पदक के लिए हर भारतीय एक बार फिर से सिंधु की तरफ नजरें गड़ाए हुए है. उनके अलावा शटलर एचएस प्रणॉय और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जोड़ी से भी सबकी आस लगी रहेगी. 

ये भी पढ़िए- ‘अदालत में ये सब नहीं चलता’, Asia Cup 2025 से पहले बढ़ी गौतम गंभीर की टेंशन, HC ने इस मामले में लगाई फटकार

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.