---Advertisement---

 
अन्य खेल

भारत में 20 साल बाद लौट रहा कॉमनवेल्थ गेम्स, दिल्ली नहीं अहमदाबाद करेगा इस बार मेजबानी

Commonwealth Games 2030: भारत ने 2030 के सेंटेनरी कॉमनवेल्थ गेम्स के होस्टिंग राइट्स प्राप्त कर लिए हैं. भारत की राजधानी दिल्ली में नहीं, इस बार CWG का आयोजन अहमदाबाद में होने जा रहा है. 20 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर भारत कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे. इसके पहले 2026 में ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे और फिर भारत को मेजबानी का चांस मिलेगा.

Commonwealth Games 2030
भारत में होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

Commonwealth Games 2030: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. भारत ने 2030 में होने वाले सेंटेनरी कॉमनवेल्थ गेम्स के राइट्स हासिल कर लिए हैं. अमूमन भारत की राजधानी दिल्ली में इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होता है लेकिन इस बार CWG का आयोजन अहमदाबाद में देखने को मिलेगा. 20 साल बाद भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करते हुए नजर आएगा. पहले भी भारत में कई सारे इवेंट का सफल आयोजन किया गया है और अब एक बार फिर बड़ा इवेंट भारत की मेहमानदारी में देखने को मिलेगा.

अहमदाबाद में होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

ग्लास्गो में भारत समेत 74 अलग-अलग कॉमनवेल्थ मेंबर्स नजर आए, यहां पर भारत की बड़ी बोली की पुष्टि की गई. आपको बता दें कि 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन ग्लासगो, स्कॉटलैंड में देखने को मिलेगा. चार साल बाद 2030 में भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स जैसा बड़ा खेल इवेंट होगा. अहमदाबाद शहर का लक्ष्य खेल को आगे बढ़ाने और ग्लासगो में रखी गई नींव का निर्माण करना है. अहमदाबाद के होस्ट सिटी के रूप में सामने आने के बाद जनरल असेम्ब्ली हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिला. 20 गरबा डांसर्स और 30 ढोली नजर आए, जिन्होंने भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए बताने का प्रयास किया कि अहमदाबाद में 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरह की मेहमान-नवाजी की उम्मीद लगा सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- लक्ष्य सेन ने रच दिया इतिहास, फाइनल मैच में महज 38 मिनट में विरोधी को किया ढेर, खत्म किया साल भर का इंतजार

---Advertisement---

कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट ने क्या कहा?

ग्लासगो में हुए इवेंट में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट डॉक्टर डोनाल्ड रुकारे ने भारत के होस्ट बनने की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘भारत होस्ट बनने के साथ खेल जूनून, संस्कृति, युवा सोच समेत अलग-अलग चीजें लेकर आया है. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब 2034 और उसके बाद होने वाले खेलों के लिए कई देशों ने अभी से रुचि दिखाना शुरू कर दिया है. हमने अगली एक शताब्दी के कॉमनवेल्थ गेम्स की बढ़िया तरह से शुरुआत की है.’

कब से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स?

हैमिलटन में खेल इतिहास का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स हुआ था. 1930 में ये इवेंट देखने को मिला था. आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स इवेंट बर्मिंघम, इंग्लैंड में 2022 में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया मेडल तालिका में सबसे ऊपर था. इसके बाद क्रमशः इंग्लैंड, कनाडा, भारत और न्यूजीलैंड था. अब 2026 में ग्लास्गो और 2030 में भारत में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स पर सभी की नजर है.

ये भी पढ़ें:- Rohan Bopanna Retirement: खत्म हुआ 22 साल का अद्भुत करियर, भारतीय दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

HISTORY

Written By

Ujjaval Palanpure


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.