IND vs PAK: क्रिकेट के बाद हॉकी में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, इस देश में होंगे मुकाबले, सामने आया शेड्यूल
India vs Pakistan: इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने हॉकी प्रो लीग 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच FIH प्रो लीग में 23-28 जून के बीच इंग्लैंड में मुकाबले खेले जाएंगे. यहां देखें पूरा शेड्यूल.

India vs Pakistan Hockey: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण है. इस घटना के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें एशिया कप 2025 में आमने-सामने हुई. दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया. वहीं, क्रिकेट के बाद अब हॉकी के मैदान पर भी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. हालांकि, इस मुकाबले में अभी काफी समय है. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने सोमवार को अगली हॉकी प्रो लीग का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें दोनों टीमें अगले साल इंग्लैंड में तटस्थ मैदान पर आमने-सामने होंगी.
हॉकी में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
FIH प्रो लीग का 7वां सीजन इस साल 9 दिसंबर में शुरू हो रहा है, लेकिन टीम इंडिया फरवरी 2026 में अपनी शुरुआत करेगी. भारत पहले बेल्जियम और अर्जेंटीना के खिलाफ (10 से 15 फरवरी) घरेलू मैदान पर खेलेगा. इसके बाद 20 से 25 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा, जहां उसका मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और स्पेन से होगा.
इसके बाद 13 से 21 जून के बीच टीम इंडिया नीदरलैंड्स में मैच खेलेगी, जहां उसका सामना ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स और मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी से होगा. इसके बाद 23 से 28 जून के बीच इंग्लैंड में भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मुकाबला भारत के इस सीजन का आखिरी मैच भी हो सकता है.
पाकिस्तान ने एशिया कप में नहीं लिया था हिस्सा
हाल ही में बिहार के राजगीर में हुए हॉकी एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान ने “सुरक्षा कारणों” का हवाला देकर टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. पिछले प्रो लीग सीजन की बात करें तो भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम यूरोपीय चरण में खासा संघर्ष करती दिखी और आठ में से सात मैच हार गई, जिसकी वजह से वह 9 टीमों में आठवें नंबर पर रही. इस बार कोच क्रेग फुल्टन वर्ल्ड कप (14-30 अगस्त, नीदरलैंड्स और बेल्जियम) से पहले प्रो लीग का इस्तेमाल नए खिलाड़ियों और नए कॉम्बिनेशन्स को परखने में करना चाहेंगे.
FIH प्रो लीग 2026 का शेड्यूल
प्रो लीग का 7वां सीजन 9 दिसंबर से आयरलैंड में शुरू होगा, जहां मेजबान की महिला टीम अपना पहला मैच खेलेगी. पूरे सीजन के दौरान 10 देश कुल 144 मैचों की मेजबानी करेंगे.
- चीन (5-10 फरवरी 2026) – चीन, इंग्लैंड, नीदरलैंड (महिला)
- स्पेन (5-10 फरवरी 2026) – स्पेन, बेल्जियम, जर्मनी (महिला) और स्पेन, इंग्लैंड, नीदरलैंड (पुरुष)
- ऑस्ट्रेलिया (10-15 फरवरी 2026) – ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, आयरलैंड (महिला) और ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, पाकिस्तान (पुरुष)
- भारत (10-15 फरवरी 2026) – भारत, अर्जेंटीना, बेल्जियम (पुरुष)
- ऑस्ट्रेलिया (20-25 फरवरी 2026) – ऑस्ट्रेलिया, चीन, स्पेन (महिला) और ऑस्ट्रेलिया, भारत, स्पेन (पुरुष)
- इंग्लैंड (13-21 जून 2026) – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी (महिला) और इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया (पुरुष)
- नीदरलैंड (13-21 जून 2026) – नीदरलैंड, आयरलैंड, स्पेन (महिला) और नीदरलैंड, जर्मनी, भारत (पुरुष)
- बेल्जियम (13-21 जून 2026) – बेल्जियम, अर्जेंटीना, चीन (महिला) और बेल्जियम, पाकिस्तान, स्पेन (पुरुष)
- बेल्जियम (23-28 जून 2026) – बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड (महिला) और बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड (पुरुष)
- जर्मनी (23-28 जून 2026) – जर्मनी, चीन, आयरलैंड (महिला) और जर्मनी, अर्जेंटीना, स्पेन (पुरुष)
- इंग्लैंड (23-28 जून 2026) – इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन (महिला) और इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान (पुरुष)