IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ! मलेशिया में ऐसे खत्म हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद?
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में शुरू हुए नो हैंडशेक विवाद को महिला वनडे वर्ल्ड कप में जारी रखा गया था. लेकिन अब मलेशिया में आयोजित सुल्तान जोहर कप में भारत और पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर हाई फाइव करके हैंडशेक विवाद को खत्म कर दिया है.

India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण हैं, जिसका असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला है. हाल ही खेले गए एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच नो हैंडशेक विवाद देखने को मिला था. टूर्नामेंट में दोनों टीमें 3 बार एक-दूसरे से भिड़ी थी, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हर बार पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी हैंडशेक विवाद जारी रहा और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. लेकिन अब यह विवाद खत्म हो गया है और हॉकी के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर अब चर्चा भी शुरू हो गई है.
भारत-पाकिस्तान के बीच खत्म हुआ हैंडशेक विवाद?
दरअसल, मलेशिया के बाहरू में आयोजित सुल्तान जोहर कप में भारत और पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम एक-दूसरे के आमने सामने हैं. इस मुकाबले से पहले सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुईं थी क्या दोनों टीमों के बीच नो हैंडशेक विवाद जारी रहेगा. हालांकि, मैच से पहले दोनों टीम टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर हाई फाइव किया. इसे देखकर वहां मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए और अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
Before #PAKvIND at Sultan Johor Hockey Cup, India's junior hockey team greeted Pakistan players with grace. A lesson for @BCCI & @ICC. What the Indian cricket team did under ICC umbrella broke the spirit of sport & is evidence of planned theatrics shamed the game. @MohsinnaqviC42 pic.twitter.com/si7de6wtPt
— Maham Fazal (@MahamFazal_) October 14, 2025
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई थी कि खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी तक नहीं ली थी. इसको लेकर खूब बवाल मचा था. इसके बाद महिला वर्ल्ड कप और एक जूनियर फुटबॉल मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच गहमगहमी देखने को मिली थी, लेकिन अब हॉकी के मैदान पर ये सिलसिला टू गया.
पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने दिए थे कड़े निर्देश
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक विवाद सिर्फ खेल के मैदान नहीं, बल्कि राजनीतिक और समामाजिक मुद्द बन गया है. इसके चलते पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को इस मामले में कड़े निर्देश दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महासंघ के एक अधिकारी ने कहा है कि खिलाड़ियों को हिदायत दी गई है कि “अगर भारतीय खिलाड़ी मैच के दौरान या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं, तो उन्हें शांतिपूर्वक अनदेखा करना चाहिए और किसी भी भावनात्मक प्रतिक्रिया से बचना चाहिए. खिलाड़ियों को मानसिक रूप से इस नीति के लिए तैयार किया गया है ताकि वे किसी विवाद या टकराव में न फंसें और अपना खेल फोकस के साथ खेलें.”