IND vs PAK: वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, पहलगाम हमले के बावजूद एक ग्रुप ही में दोनों टीमें
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 के लिए एक ही पूल में रखा गया है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी.

India vs Pakistan: भारत में FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन होने वाला है और तमिलनाडु में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य तनाव के बाद पहली बार पाकिस्तान की कोई टीम भारत आने वाली है.
भारत-पाकिस्तान को हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के लिए एक ही पूल में रखा गया है. शनिवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में ड्रॉ निकाला गया और सभी 24 टीमों को 6 पूलों में बांटा गया. ऐसे में एक बार फिर खेल के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो सकती है.
कब और कहां होगा टूर्नामेंट?
भारत की मेजबानी में FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के 14वें संस्करण 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरई में खेला जाएगा. जर्मनी मौजूदा जूनियर पुरुष विश्व चैंपियन है, जिसने 2023 संस्करण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता था. भारत को हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के लिए चिली, पाकिस्तान और स्विटजरलैंड के साथ पूल बी में रखा गया है. ऐसे में तमिलनाडु में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी तक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है.
बता दें कि, दो बार की चैंपियन भारत ने आखिरी बार 9 साल पहले लखनऊ में खिताब जीता था और हाल के संस्करणों में लगातार सेमीफाइनल का तक का सफर तक कर पाया है. वहीं, पाकिस्तान ने 1979 में टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था, लेकिन 1993 के बाद से वह सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया है.
Men's Junior World Cup draw revealed. Will feature 24 teams for the first time. pic.twitter.com/ccMRGN0vOx
— The Hockey Paper (@TheHockeyPaper) June 28, 2025
हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के 6 पूल इस प्रकार हैं-
पूल ए- साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, कनाडा और जर्मनी
पूल बी- भारत, पाकिस्तान, स्विटजरलैंड, चिली
पूल सी- न्यूजीलैंड, जापान, चीन, अर्जेंटीना
पूल डी- नामीबिया, स्पेन, मिस्त्र, बेल्जियम
पूल ई- इंग्लैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया
पूल एफ- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस और कोरिया
हॉकी इंडिया के महासचिव ने दिया बयान
इस मौके पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “ये हॉकी के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पहली बार 24 टीमों के साथ जूनियर वर्ल्ड कप हो रहा है. हम पूल ड्रा देखकर बहुत उत्साहित हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी जी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने देश भर में हॉकी और खिलाड़ियों को हमेशा सपोर्ट किया है.”
Pools drawn. Challenges set.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 28, 2025
And the road to the FIH Hockey Men’s Junior World Cup, Tamil Nadu 2025 begins! 🏑
India has been placed in Pool B alongside Chile, Pakistan and Switzerland for the FIH Hockey Men’s Junior World Cup, Tamil Nadu 2025. 🏆
FIH President Dato Tayyab… pic.twitter.com/nISPGprUmD