---Advertisement---

 
अन्य खेल

IND vs PAK: ड्रॉ पर खत्म हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, आखिरी मिनटों में ऐसे पलटा मैच

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीमों के बीच सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में खेला गया मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा. इस मुकाबले में भारतीय टीम एक समय बैकफुट पर थी, लेकिन ऑखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया.

India vs Pakistan, Sultan of Johor Cup 2025
India vs Pakistan, Sultan of Johor Cup 2025

India vs Pakistan, Sultan of Johor Cup 2025: मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का लीग मुकाबला ड्रॉ रहा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मैच की शुरुआत में भारतीय टीम बैकफुट पर थी और पाकिस्तान ने 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन आखिरी मिनटों में भारीतय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया और मैच 3-3 से बराबरी पर खत्म हुआ.

भारत-पाकिस्तान में हुई कड़ी टक्कर

14 अक्टूबर को मलेशिया के बाहरू में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की थी. मैच के 5वें मिनट पर हन्नान शहिद ने गोल करके पाकिस्तान को बढ़त दिला दी. वहीं, दूसरे क्वार्टर में कोई गोल न होने के बाद, तीसरे क्वार्टर में सूफियान खान ने गोल करके पाकिस्तान ने 2-0 से बढ़त बना ली और भारतीय हॉकी टीम बैकफुट पर दिखी. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच पाकिस्तान जीत जाएगी, लेकिन आखिरी क्वार्टर में खेल पलट गया.

---Advertisement---

आखिरी क्वार्टर में पलटा मैच

चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल, मनमीत सिंह और सौरभ आनंद कुशवाहा ने गोल दागे और टीम ने पाकिस्तान पर 3-2 बढ़त बना ली. अब यहां से भारत की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन फिर सूफियान के आखिरी पलों में गोल करके भारत का खेल बिगाड़ दिया. इसी के साथ बेहद रोमांचक तरीके से मैच 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

---Advertisement---

दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

मैच ड्रॉ होने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इसी के साथ भारतीय टीम 7 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के बराबर हो गया और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, बेहतर गोल अंतर के कारण ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत ने ग्रेट ब्रिटेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड को 4-2 से मात दी थी.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ! मलेशिया में ऐसे खत्म हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.