---Advertisement---

अन्य खेल

Ritu Phogat : मां बनने के 2 साल बाद वापसी करने जा रही स्टार फाइटर, जानें कब और किससे होगी Fight

Ritu Phogat MMA Return: भारत की चर्चित फिल्म KGF का एक मशहूर डायलॉग है 'दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां होती है. भारतीय MMA फाइटर ऋतु फोगाट इस बात को साबित करने के लिए जल्द ही मैदान में उतरने जा रही हैं.

Ritu Phogat
Ritu Phogat

Ritu Phogat MMA Return: देश की जानी-मानी रेसलर से MMA फाइटर बनीं फोगाट 2 साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद फाइटिंग करने के लिए लौट रही हैं. वो 20 फरवरी को मध्य-पूर्व के देश कतर में हो रहे ONE 171 इवेंट में दस्तक देंगी, जहां उनकी भिड़ंत जापान की घातक फाइटर अयाका मियूरा से होगी.

‘द इंडियन टाइग्रेस’ निकनेम से चर्चित स्टार ने अपनी आखिरी फाइट 2022 में की थी.उसके बाद वो शादी के बंधन में बंध गईं और फिर पिछले साल 2024 में बेटे को जन्म दिया. इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बावजूद उन्होंने खुद को खेल से जोड़े रखा. फाइट की आधिकारिक घोषणा के बाद उन्हें अपने बच्चे और परिवार से दूर जाकर अमेरिका में ट्रेनिंग करनी पड़ी.

---Advertisement---

रिंग में वापसी को लेकर ऋतु फोगाट ने कहा, ‘जब आप किसी चीज को सच्चे दिल से पसंद करते हो तो वो चीज आपके दिमाग में रहती है. चाहे आप उससे कितनी भी दूर रहें. इस दौरान मैंने कभी भी अपना वर्कआउट बंद नहीं किया. हमेशा अच्छी डाइट फॉलो की, फाइट देखती थी, ये मेरे लिए महत्वपूर्ण था.

---Advertisement---

‘मेरा गेम को लेकर वही नजरिया’

किसी भी खिलाड़ी के लिए मां बनने के बाद दोबारा वापसी करना बहुत मुश्किल काम हो जाता है. ना सिर्फ उन्हें सामाजिक बातों बल्कि शारीरिक और मानसिक तौर पर आने वाली चुनौतियों को पीछे छोड़ना पड़ता है. ऋतु ने बताया कि ‘मां बनना एक सुखद अहसास है, लेकिन मेरा गेम को लेकर नजरिया आज भी वही है. हां, अब ये महसूस होता है कि मुझे अपने बच्चे के लिए आगे बढ़ना है.’

दो परिवारों को मिला साथ

रेसलिंग छोड़ MMA में आने के वक्त उनके पिता और देश के मशहूर रेसलिंग कोच महावीर सिंह फोगाट और उनकी बहनों गीता फोगाट, बबीता फोगाट व परिवार के अन्य सदस्यों ने मदद की थी. अब जब वो अपने करियर की नई पारी की शुरुआत कर रही हैं तो उनके पास अब एक नहीं बल्कि दो परिवारों का साथ है.कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल विजेता 30 वर्षीय फोगाट का मानना है कि वापसी में फैमिली का बड़ा रोल होता है. पहले एक परिवार था और अब दो हैं. मेरी सबसे सबसे बड़ी प्रेरणा परिवार रहा है. मुझे दोबारा वापसी के लिए मेरे परिवार ने ही प्रेरित किया है.’

कैसे की कमबैक की तैयारी?

दो साल से ज्यादा समय फाइटिंग से दूर रहने और मां बनने के बाद शरीर में आए बदलावों के चलते किसी भी खेल में दोबारा शिखर पर पहुंचना जटिल काम बन जाता है, लेकिन फोगाट पूरी तरह से अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा ‘दो साल के अंतराल के बाद जो फर्क आया वो ये कि मुझे दोबारा वही ताकत पाने के लिए वर्कआउट में काफी मेहनत करनी पड़ी. मैंने अब वो सारी चीजें कवर कर ली हैं, लेकिन इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी.’

ये भी पढ़ें: विराट, विराट, विराट, किंग कोहली के ‘प्यार’ में डूबी दुबई, सामने आया ये खास VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gautam Gambhir
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर नई तैयारियों में जुटने जा रहे हैं. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए गंभीर एक खास प्लान बना रहे हैं. क्या है उनका प्लान और क्या होगी इस दौरे के लिए उनकी तैयारी आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts