---Advertisement---

 
अन्य खेल

भारत में होगी Commonwealth Games की वापसी, दावेदारी पर IOA आज लेगा अंतिम फैसला

Commonwealth Games 2030: भारत को साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल सकती है. इसके लिए IOA की तरफ से आज अंतिम फैसला लिया जाएगा. भारत फिलहाल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए प्रबल दावेदार है. पढ़िए पूरी खबर

Commonwealth Games 2030
Commonwealth Games 2030

Commonwealth Games 2030: भारत 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए बेहद ही उत्सुक है. इसे लेकर बुधवार को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की स्पेशल जनरल मीटिंग होगी. इस मीटिंग में भारत को बोली लगाने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल जाएगी. भारत 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए एक बड़ा उम्मीदवार बनकर सामने आया है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा ही भारत को बोली लगाने के लिए आधिकारिक मंजूरी देना होगा. इसके अलावा 2 और मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी.

अहमदाबाद को मिलेगी मेजबानी 

आखिरी बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी दिल्ली में की थी. अब जब एक बार फिर से ये बड़ा टूर्नामेंट भारत लौट रहा है तो अहमदाबाद को इसके आयोजन का जिम्मा सौंपा जाएगा. भारत की तरफ से फिलहाल इसके लिए रुचि पत्र ही पेश किया है. आज विशेष बैठक में मंजूरी मिलने के बाद 31 अगस्त तक भारत को अंतिम बोली के लिए प्रस्ताव जमा करना होगा. पहले कनाडा भी मेजबानी की इस रेस में शामिल था लेकिन उसके हटने के बाद से भारत का रास्ता साफ हो गया है.

गुजरात सरकार से मिलेंगे ऑफिशियल

कॉमनवेल्थ गेम्स के निदेशक डैरन हॉल के नेतृत्व में एक टीम तीन दिनों के लिए अहमदाबाद के दौरे पर है. इस दौरान वो आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेंगे और साथ ही गुजरात सरकार से भी उनकी मुलाकात होगी. इसके बाद इस महीने के अंत में एक कॉमनवेल्थ की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इसके बाद नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की जनरल असेंबली में होस्ट नेशन को चुना जाएगा. ये मीटिंग ग्लासगो में की जाएगी. 

---Advertisement---

किसा आधार पर होगा सेलेक्शन?

भारत को अगर कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी पक्की करनी है तो इसके लिए तय मानकों पर खरा उतरना होगा. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन कार्यकारी समिति के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने बताया कि, “मेजबान का चयन स्थिरता, एथलेटिक केंद्र और क्षेत्रीय अपील का आकलन करने के बाद किया जाएगा”. आपको बता दें हरपाल सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स समिति के सदस्य भी हैं. आगे वो कहते हैं, “हमें पूरी उम्मीद है कि 2030 के ओलंपिक खेल भारत में आयोजित होंगे.”

ये भी पढ़िए- पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस, 23 साल के युवा ने मचाई तबाही, डेल स्टेन का रिकॉर्ड किया ‘चकनाचूर’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.