Rohan Bopanna Retirement: खत्म हुआ 22 साल का अद्भुत करियर, भारतीय दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
Rohan Bopanna Retirement: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने पेशेवर टेनिस से आज संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की है और साथ ही एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. वो भारत के लिए 2 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
Rohan Bopanna Retirement: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने पेशेवर टेनिस करियर से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 45 साल के हो चुके बोपन्ना अपने करियर में 2 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. इसी के साथ वो इस साल की शुरुआत में उन्होंने टेनिस जगत इतिहास रच दिया था.
बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले और डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 बनने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे. बोपन्ना ने अपना आखिरी मुकाबला हाल ही में पेरिस मास्टर्स 1000 में खेला था, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दुनिया के साथ साझा की और साथ ही एक भावुक पोस्ट भी लिखा है.
❤️❤️❤️ pic.twitter.com/IS3scPrwhW
— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) November 1, 2025
बोपन्ना ने भावुक पोस्ट लिख ली विदाई
रोहन बोपन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, “एक गुडबाय, लेकिन अंत नहीं… आप उस चीज के लिए फेयरवेल कैसे ले सकते हैं जिससे आपकी जिंदगी को मतलब दिया? 20 साल के अद्भुत करियर के बाद वो समय आ गया है जब मैं अपना रैकेट ऑफिशियल छोड़ रहा हूं. इस नोट को लिखते हुए मैं दिल से बहुत भारी महसूस कर रहा हूं. कूर्ग से अपने करियर की शुरुआत करते हुए यहां तक पहुंचना मेरे लिए बहुत ही अनरियल सफर था. टेनिस मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं है. जब मैं खो गया था तो टेनिस में मुझे मकसद दिया. जब भी मैं खेलने के लिए कोर्ट में उतरा तो उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया.”
शानदार रहा बोपन्ना का करियर
रोहन बोपन्ना टेनिस के कोर्ट में अपनी दमदार और तेज सर्विस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े मुकाबले खेले. वो डेविस कप, ग्रैंड स्लैम और ओलंपिक में भारत के लिए खेलते दिखे. साल 2017 में उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता था. कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन मिश्रित डबल्स में उन्होंने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने 43 साल की उम्र में एटीपी मास्टर्स का खिताब जीता और साल 2024 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीत अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम हासिल किया.