BWF World Championships 2025: 2021 के बाद पहली बार पीवी सिंधु ने किया ये कमाल, जानें अब मेडल से कितनी दूर?
BWF World Championships 2025: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपना शानदार सफर जारी रखा. उन्होंने लगातार 2 मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उनको अगले मैच में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
BWF World Championships 2025: पेरिस में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 खेली जा रहा है. भारत के लिए 2 बार ओलंपिक पदक जीत चुकीं स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए 2 लगातार मुकाबले जीते हैं. बुधवार को खेले गए मैच में उन्होंने मलेशिया की करुपथेवन लेत्शाना के खिलाफ कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में ये उनकी दूसरी जीत रही और इसी के साथ अब वो प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. साल 2021 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पीवी सिंधु बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के तीसरे राउंड तक पहुंच पाई हैं.
PV Sindhu marches into pre-quarterfinals of BWF World Championships!! 🇮🇳🔥
Sindhu once again started slowly and trailed 12-18 at one stage in the opening game, but recovered well to win in straight games (21-19, 21-15) eventually and advance.
📸 BWF/Badminton Photo#BWC2025… pic.twitter.com/dbpCkRcSHi---Advertisement---— Khel Now (@KhelNow) August 27, 2025
रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत
मलेशिया की करुपथेवन लेत्शाना और भारत की पीवी सिंधु के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. 43 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने सीधे सेटों में जीत हासिल की. पहले सेट में उनकी शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर रही लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 21-19 से सेट अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने बेहतरीन शॉट्स दिखाएं और मलेशियाई खिलाड़ी को चारों खाने चित्त करते हुए 21-15 से सेट जीत मैच अपने नाम किया. पहले सेट में सिंधु एक वक्त पर 12-18 से पीछे चल रही थीं.
अगले मुकाबले में होगी कड़ी परीक्षा
पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में 2 लगातार मैच जीत राउंड ऑफ 16 तक तो अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन आगे का उनका सफर आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका अगला मैच दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झीयी से होगा. वांग झीयी एक बेहतरीन और तेज तर्रार शटलर हैं. उनके सामने सिंधु ने अपने पिछले 2 मैच गंवाए हैं और आखिरी बार 2022 में उनके खिलाफ जीत हासिल की थी.
बाकी खिलाड़ियों का कैसा रहा हाल?
भारत की शानदार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी टूर्नामेंट में अपना अभियान जारी रखा. दोनों ने चीनी ताइपे के लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान के खिलाफ मैच में अपने ही अंदाज में मैच खेला और 2 लगातार सेट जीतकर मैच भी अपने नाम किया. पहले सेट में कड़ी मेहनत के बाद 22-20 से जीत मिली तो वहीं दूसरे सेट में 21-13 से जी हासिल कर मैच अपने नाम किया. राउंड ऑफ 16 में दोनों का मैच अब विश्व रैंकिंग में 6ठें नंबर पर काबिज चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी से होगा.
इसे अलावा मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने भी आयरलैंड के जोशुआ मैगी और मोया रयान के खिलाफ आसान जीत हासिल करते हुए अपना सफर जारी रखा.