Sharath Kamal retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच एक बड़ी खबर आई है. भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट शरत कमल ने 5 मार्च को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. शरत 26 से 30 मार्च तक चेन्नई में होने वाले डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में आखिरी बार प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे. शरत कमल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच चेन्नई में खेला था. अब अपने करियर का आखिरी मैच भी चेन्नई में ही खेलेंगे.
संन्याय का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था और अब आखिरी भी यहीं खेलूंगा. यह मेरे प्रोफेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में पदक जीते हैं, हालांकि, ओलंपिक पदक नहीं जीत सका. उम्मीद है कि आने वाली युवा पीढ़ी मेरे सपने को पूरा करेगी.’
The WTT Star Contender in Chennai later this month will be my final professional event, after which I will continue to serve the sport off the table. As they say, life comes a full circle! 🙏🏽🏓 pic.twitter.com/sVcg0laXlC
— Sharath Kamal OLY (@sharathkamal1) March 5, 2025
शरत कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था
शरत कमल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कुल 13 पदक जीते हैं. इनमें 7 गोल्ड मेडल शामिल हैं. उन्होंने पुरुष सिंगल्स इवेंट में 2006 और 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. खास बात ये है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शरत तीसरे स्थान पर हैं.
Nandri, Sharath Kamal! 🥹
— Olympic Khel (@OlympicKhel) March 5, 2025
After five Olympic appearances, the Olympic veteran will take his final bow at the WTT Star Contender in Chennai. A career to remember, a legacy that lives on. 🫶 pic.twitter.com/Wj9lh6cqUV
42 साल के हो चुके हैं शरत कमल
42 साल के शरत कमल अभी भी दुनिया में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. उनके संन्यास के साथ भारतीय टेबल टेनिस के एक सुनहरे अध्याय का अंत हो गया है. शरत का यह फैसला भारतीय टेबल टेनिस के लिए बड़ा मोड़ साबित हो सकता है, अब युवा खिलाड़ियों के पास उनकी जगह लेने का बढ़िया मौका है.
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई छलांग, रोहित शर्मा को हुआ भारी नुकसान
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: स्टीव स्मिथ के बाद ये 4 खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास, 2 भारतीय दिग्गज भी शामिल