---Advertisement---

अन्य खेल

FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व की नंबर 1 टीम नीदरलैंड को दी मात

FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को दुनिया की नंबर 1 टीम नीदरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया. शुरुआत में 2-0 से पिछड़ने के बावजूद, भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और जीत अपने नाम कर ली.

Indian Women's Hockey Team
Indian Women's Hockey Team

Indian Women’s Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को FIH हॉकी प्रो लीग में धमाकेदार वापसी करते हुए दुनिया की नंबर-1 टीम नीदरलैंड को हरा दिया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में 2-2 की बराबरी के बाद भारत ने शूटआउट में 2-1 से जीत दर्ज की.

शुरुआत में 2-0 से पिछड़ने के बावजूद, भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और जीत अपने नाम कर ली. भारत की ओर से दीपिका (35′) और बलजीत कौर (43′) ने शानदार गोल किया.

---Advertisement---

भारतीय महिला टीम ने दर्ज की बड़ी जीत

मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड की ओर से पिएन सैंडर्स (17′) और फे वैन डेर एल्स्ट (28′) ने शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. लेकिन तीसरे क्वार्टर में दीपिका (35′) और बलजीत कौर (43′) ने गोल दागकर भारत को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मुकाबला शूटआउट में चला गया, जहां दीपिका और मुमताज खान ने गोल किए, जबकि भारतीय गोलकीपर सविता ने जबरदस्त बचाव करते हुए टीम को 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसी के साथ टीम ने एफआईएच प्रो लीग के अपने घरेलू चरण का अंत जीत के साथ किया.

खिलाड़ियों पर जमकर बरसा इनाम

नीदरलैंड के खिलाफ इस बड़ी जीत के बाद हॉकी इंडिया ने टीम की हर खिलाड़ी को 1 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

कैसे बदला मैच का रुख?

शुरुआत में नीदरलैंड की टीम ने भारत पर दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव किया. हालांकि, 17वें मिनट में सैंडर्स ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर नीदरलैंड को बढ़त दिला दी. 28वें मिनट में एल्स्ट के डाइविंग फिनिश से स्कोर 2-0 हो गया. लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी करते हुए न केवल बराबरी की, बल्कि शूटआउट में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.

दीपिका और मुमताज खान ने शूटआउट में गोल किए, जबकि सविता ने एक शानदार बचाव करते हुए मेजबान टीम को 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई. यह जीत भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए एक बड़ा मोमेंट था, जिसने दिखा दिया कि वे किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है.

ये भी पढ़ें- लाइव मैच में लियोनेल मेसी ने कर दिया ‘कांड’, पकड़ी कोच की गर्दन, अब मिली कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts