Indian Women’s Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को FIH हॉकी प्रो लीग में धमाकेदार वापसी करते हुए दुनिया की नंबर-1 टीम नीदरलैंड को हरा दिया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में 2-2 की बराबरी के बाद भारत ने शूटआउट में 2-1 से जीत दर्ज की.
शुरुआत में 2-0 से पिछड़ने के बावजूद, भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और जीत अपने नाम कर ली. भारत की ओर से दीपिका (35′) और बलजीत कौर (43′) ने शानदार गोल किया.
भारतीय महिला टीम ने दर्ज की बड़ी जीत
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड की ओर से पिएन सैंडर्स (17′) और फे वैन डेर एल्स्ट (28′) ने शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. लेकिन तीसरे क्वार्टर में दीपिका (35′) और बलजीत कौर (43′) ने गोल दागकर भारत को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मुकाबला शूटआउट में चला गया, जहां दीपिका और मुमताज खान ने गोल किए, जबकि भारतीय गोलकीपर सविता ने जबरदस्त बचाव करते हुए टीम को 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसी के साथ टीम ने एफआईएच प्रो लीग के अपने घरेलू चरण का अंत जीत के साथ किया.
The Indian women's hockey team beat the Netherlands 2-1 in a shootout at the #FLHProLeague held in Bhubaneswar. Great match! great excitement!!The great wall of India- Savita punia played excellently. #ChakDeIndia pic.twitter.com/bt0hQdwqDw
---Advertisement---— DHIRENDRA KUMAR JHA (@JHA_DHIRENDRA1) February 25, 2025
खिलाड़ियों पर जमकर बरसा इनाम
नीदरलैंड के खिलाफ इस बड़ी जीत के बाद हॉकी इंडिया ने टीम की हर खिलाड़ी को 1 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.
A win against the current Olympic and World Champions will definitely provide plenty of momentum and encouragement for our women's team.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 25, 2025
A landmark victory for Team India!#FIHProLeague #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@cmo_odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI… pic.twitter.com/dzGjHzqv2Y
कैसे बदला मैच का रुख?
शुरुआत में नीदरलैंड की टीम ने भारत पर दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार बचाव किया. हालांकि, 17वें मिनट में सैंडर्स ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर नीदरलैंड को बढ़त दिला दी. 28वें मिनट में एल्स्ट के डाइविंग फिनिश से स्कोर 2-0 हो गया. लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी करते हुए न केवल बराबरी की, बल्कि शूटआउट में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
Deepika produces one of the best goals of the season! 🔥 #FIHProLeague #hockey #India @TheHockeyIndia pic.twitter.com/OwNTR8lGEp
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) February 25, 2025
दीपिका और मुमताज खान ने शूटआउट में गोल किए, जबकि सविता ने एक शानदार बचाव करते हुए मेजबान टीम को 2-1 से रोमांचक जीत दिलाई. यह जीत भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए एक बड़ा मोमेंट था, जिसने दिखा दिया कि वे किसी भी टीम को टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें- लाइव मैच में लियोनेल मेसी ने कर दिया ‘कांड’, पकड़ी कोच की गर्दन, अब मिली कड़ी सजा