पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर आया सरकार का बड़ा फैसला, पड़ोसी मुल्क को लगेगी मिर्ची
भारत सरकार ने साफ किया है कि भारतीय टीमें पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय खेल नहीं खेलेंगी और न ही पाकिस्तानी टीमों को भारत आने की अनुमति होगी. हालांकि, दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

India’s Policy Towards International Sports Events: भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट कर दी है, खासकर उन इवेंटों को ध्यान में रखते हुए ये नीति बनाई गई है, जिनमें पाकिस्तान की टीमें भी भाग लेती है. केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारत अब पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय खेल मुकाबले में हिस्सा नहीं लेगा. इसका मतलब ये हुआ कि ना तो भारतीय टीमें पाकिस्तान जाएंगी और ना ही पाकिस्तान की टीमों को भारत में खेलने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय खेल आयोजनों के मामले में भारत एक संतुलित रुख अपनाएगा.
खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
अगर कोई टूर्नामेंट भारत या विदेश में आयोजित हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, तो भारतीय खिलाड़ी और टीमें उसमें भाग ले सकेंगी. इसी तरह, अगर भारत किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करता है, तो पाकिस्तान की टीमों को भी उसमें भाग लेने दिया जाएगा. यह फैसला अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के नियमों और भारतीय खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
भारत सरकार ने किया स्पष्ट
भारत सरकार के युवा एवं कार्य मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्पोर्ट्स को लेकर कहा है कि, ‘भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे.’
वीजा प्रक्रिया को बनाया जाएगा सरल
इसके अलावा, भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए एक विश्वसनीय और पसंदीदा स्थल बनाने के लिए, सरकार ने खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के पदाधिकारियों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्णय लिया है. खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के पदाधिकारियों को उनके कार्यकाल के लिए पांच साल तक का मल्टी-एंट्री वीजा प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा, जिससे वे आसानी से भारत आ-जा सकें.