Indonesia Masters 2025: टूर्नामेंट से पहले किदाम्बी श्रीकांत ने कहा, ‘मेरे लिए अच्छा खेलना और अपना सर्वश्रेष्ठ देना ज्यादा महत्वपूर्ण है’
Indonesia Masters 2025: इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 से पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 शटलर किदांबी श्रीकांत ने टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर अपनी बात कही. पढ़ें पूरी खबर..
Indonesia Masters 2025: इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 से पहले भारत के पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे जरूरी है कि वे अच्छा प्रदर्शन करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें. श्रीकांत के अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. यह टूर्नामेंट मंगलवार से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुरू होगा.
श्रीकांत ने कहा, “मैं अभी इंडोनेशिया में हूं और मैंने अच्छी ट्रेनिंग की है. मुझे लगता है कि उस एक घंटे में अच्छा खेलना सबसे महत्वपूर्ण है. नतीजा क्या होगा, यह देखने वाली बात है, लेकिन मेरे लिए जरूरी यह है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं.”
पहले से ज्यादा टफ हो गया है कॉम्पिटिशन- श्रीकांत
31 वर्षीय श्रीकांत ने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बैडमिंटन का स्तर और चुनौती दोनों बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा, “कंपटीशन पहले से ज्यादा कठिन हो गई है. हर खिलाड़ी का खेल स्तर ऊपर जा चुका है. यह बहुत जरूरी है कि आप लगातार अपने खेल को सुधारते रहें. कोई ठहराव नहीं होता; आपको हमेशा बेहतर करने की कोशिश करनी होती है. साथ ही, हमने ओलंपिक्स में तीन मेडल जीते हैं, जिससे लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. मुझे लगता है कि यह एक जिम्मेदारी है, और सभी इसे बखूबी निभा रहे हैं. ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है.”
हंड्रेड के साथ साझेदारी पर क्या बोले श्रीकांत
श्रीकांत ने खेल ब्रांड ‘हंड्रेड’ के साथ अपनी साझेदारी पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हंड्रेड के साथ साझेदारी मेरे लिए एक नया अनुभव और अवसर है. अब हम दोनों मिलकर ऐसे उपकरण बनाने की कोशिश करेंगे, जो खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हों. मैं अपनी राय दूंगा कि एक रैकेट कैसा होना चाहिए या एक जूते में कैसा आराम होना चाहिए. मुझे लगता है कि हमारी इस कोशिश से बहुत से खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रोडक्ट्स मिलेंगे.”
इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 में भारतीय टीम का कार्यक्रम
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ आगामी इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. भारतीय टीम की ओर से पीवी सिंधु अपने पहले मैच में वियतनाम की वर्ल्ड नंबर 32 गुयेन थुई लिंह का सामना करेंगी. सिंधु महिला एकल रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं. वहीं, वर्ल्ड नंबर 12 लक्ष्य सेनअपने पहले दौर के मैच में जापान के ताकुमा ओबायाशी से भिड़ेंगे. सेन को इस महीने मलेशिया और इंडिया ओपन में पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:- Australia Open 2025: आज जोकोविच और अल्कराज के बीच होगा तगड़ा क्वार्टर-फाइनल मुकाबला, जानें कहां देंखे लाइव?
ये भी पढ़ें:- Indonesia Masters 2025: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पर टिकीं भारत की उम्मीदें, विरोधियों को देंगे कड़ी चुनौती