भारत को पेरू के लीमा में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप में एक और रजत पदक हासिल हुआ है. रुद्रांक्क्ष पाटिल और आर्या बोर्से की जोड़ी ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे के जोन-हर्मन हेग और जीनत हेग डुस्ताद के खिलाफ फाइनल में 11-17 से हार के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
यह भारत का लीमा वर्ल्ड कप में अब तक का तीसरा रजत पदक है. इससे पहले भारतीय टीम दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत चुकी है. कुल मिलाकर भारत इस समय चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है.
फाइनल में कांटे की टक्कर
रुद्रांक्क्ष और आर्या की जोड़ी ने क्वालिफाइंग राउंड में संयुक्त रूप से 632.5 स्कोर किया था, जो नॉर्वे की जोड़ी से मात्र 0.1 अंक कम था. हालांकि फाइनल मुकाबले में वे अनुभवी नॉर्वेजियन खिलाड़ियों के सामने दबदबा नहीं बना सके. खास बात यह है कि नॉर्वे के दोनों खिलाड़ी ओलंपिक फाइनलिस्ट रह चुके हैं.
अन्य भारतीयों का प्रदर्शन
इसी इवेंट में अर्जुन बाबुता और नर्मदा नितिन की जोड़ी ने 630.0 स्कोर के साथ सातवां स्थान हासिल किया. कुल 24 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.
Trap शूटिंग में नहीं मिली सफलता
ट्रैप शूटिंग में भारतीय निशानेबाज फाइनल्स में जगह बनाने से चूक गए. महिलाओं की ट्रैप में प्रगति दुबे ने 113 के स्कोर के साथ सातवां स्थान पाया. भाव्या त्रिपाठी (110) बारहवें और नीरू (105) अठारहवें स्थान पर रहीं. पुरुषों की ट्रैप में पृथ्वीराज टोंडईमान (117) और ज़ोरावर संधू (116) भी क्वालिफिकेशन स्कोर के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना सके. लक्ष्य श्योराण की एक राउंड बाकी थी, लेकिन वे भी 118 से ऊपर नहीं जा सकते, जिससे उनका फाइनल में पहुंचना नामुमकिन था.
महिला 25 मीटर पिस्टल में उम्मीदें बरकरार
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में भारत की तीन निशानेबाजों ने उम्मीदें जगाई हैं. मनु भाकर ने 291 (96, 99, 96) स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया है. ईशा सिंह (289) के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं. सिमरनप्रीत कौर ब्रार ने 286 अंक बनाकर फिलहाल नौवें स्थान पर हैं. ये तीनों खिलाड़ी सोमवार को दूसरे रैपिड-फायर राउंड और संभावित फाइनल मुकाबले के लिए वापसी करेंगी. यह प्रतियोगिता का आखिरी दिन होगा.
ये भी पढ़ें:- French Open 2025 में राफेल नडाल को मिलेगा खास सम्मान, 14 बार के चैंपियन को दी जाएगी ऐतिहासिक विदाई