---Advertisement---

अन्य खेल

ISSF World Cup 2025: भारत ने 4 गोल्ड सहित कुल 8 मेडलों के साथ अभियान का किया समापन, पॉइंट्स टेबल में चीन के बाद दूसरा स्थान

ISSF World Cup 2025: आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 में भारत के अभियान का समापन हो गया है. भारत ने 4 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीते.

ISSF World Cup

ISSF World Cup 2025: ब्यूनस आयर्स में आयोजित इस साल के पहले इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में भारत ने कुल 8 पदक जीतकर अपना अभियान शानदार अंदाज़ में समाप्त किया. भारतीय निशानेबाजों ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए और अंकतालिका में चीन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. चीन ने कुल 11 पदक (5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य) जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया.

मनु भाकर को पछाड़कर ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहे सौरभ और सुरुचि

ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ में सौरभ चौधरी और सुरुचि सिंह की जोड़ी ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और रविंदर सिंह को 16-8 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. हालांकि मनु भाकर पेरिस 2024 ओलंपिक में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में खाली हाथ लौटीं. उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफायर में 13वां स्थान हासिल किया और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पदक राउंड तक पहुँचने के बावजूद छठे स्थान पर रहीं.

---Advertisement---

क्वालिफाइंग राउंड में सौरभ और सुरुचि की जोड़ी ने 581-26x स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें सुरुचि ने 291 और सौरभ ने 290 अंक हासिल किए. वहीं, मनु (287) और रविंदर (292) की जोड़ी ने चौथे स्थान से फाइनल में प्रवेश किया. पेरिस 2024 के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसले इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए.

चीन ने गोल्ड मेडल मुकाबले में फिर दिखाया दबदबा

गोल्ड मेडल मैच चीन की दो शीर्ष जोड़ी—मा चियानके और झांग यिफान (582-23x) बनाम याओ चियानशुन और हू काई (582-17x) के बीच हुआ, जिसमें चियानके और यिफान की जोड़ी ने 16-10 से स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

---Advertisement---

भारत के स्वर्ण पदक विजेता

सिफत कौर समरा – महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण

रुद्रांक्श पाटिल – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण

सुरुचि सिंह – महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण

विजयवीर सिद्धू – पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण

रजत पदक विजेता

ईशा सिंह – महिला 25 मीटर पिस्टल में रजत

आर्या बोर्से / रुद्रांक्श पाटिल – मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल में रजत

कांस्य पदक विजेता

सौरभ चौधरी / सुरुचि सिंह – 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में कांस्य

चैन सिंह – पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य

ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup 2025: 5वें दिन भारत को नहीं मिला पदक, छठे स्थान पर रहे नरमदा नितिन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts